स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) आज भारत में अपना स्मार्टफोन Vivo U20 लॉन्च करेगी. Vivo U20 की भारत में लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से होगी. U20 सितंबर में लॉन्च हुए Vivo U10 का ही अपग्रेड वेरिएंट होगा. Vivo U10 को सितंबर में लॉन्च किया गया था. नए फोन को ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट और वीवो ई-स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा. Vivo U20 की कीमत का खुलासा भी आज किया जाएगा. इस फोन की कीमत Vivo U10 की कीमत से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. Vivo U10 की भारत में शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है. ये कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट की है. Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही Vivo U20 के डिजाइन और कुछ फीचर्स का खुलासा किया जा चुका है. Vivo U20 वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा.
टीजर्स के मुताबिक Vivo U20 में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.53 फुल-HD+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया जाएगा. ये फोन 6GB तक रैम और UFS 2.1 स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी मिलेगा. इसकी बैटरी 5,000mAh की होगी और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें- सावधान! भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया 1 दिसंबर से टैरिफ में करेंगी बढ़ोतरी.
आज लॉन्च होगा Vivo U20-
#vivoU20 with #UnstoppablePerformance launches on 22nd Nov, 12PM. Packed with Snapdragon 675AIE, 16.58cms FHD+ Halo FullView Display 5000mAh battery & 18W Fast Charging. Stay tuned to know the price
Watch the LIVE webcast here. pic.twitter.com/0EBy8W6JNT
— Vivo India (@Vivo_India) November 22, 2019
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Vivo U20 स्मार्टफोन ब्लू कलर वेरिएंट में देखा जा सकता है. जहां इसके बैक और फ्रंट दोनों पैनल देखे जा सकते हैं. फ्रंट पैनल में छोटा सा नॉच डिजाइन दिया गया है. वहीं बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है. जिसके नीचे एलईडी फ्लैश और सेंटर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. Vivo U20 लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग आप वीवो अपने ऑफीशियल यूट्यूब पेज पर देख सकते हैं.