WhatsApp यूजर्स हो जाए सावधान, कॉल के जरिए इंस्टॉल हो रहा Spyware, तुरंत अपडेट कर लें ऐप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Trak)

नई दिल्ली. अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स को आगाह करते हुए बताया है कि इसके कॉलिंग फीचर में व्हाट्सएप (WhatsApp) को एक बग का पता चला है जो आपकी जानकारियां चुरा सकता है. बता दें कि कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया और कहा है कि वो तुरंत अपनी मोबाइल मैसेजिंग ऐप को अपडेट कर लें. एप का नया वर्जन उपलब्ध करा दिया गया है. व्हाट्सएप (WhatsApp) ने यह अलर्ट इसलिए जारी किया है क्योंकि ऐप में वॉइस कॉलिंग करते वक्त सुरक्षा में खामी की वजह से कईं यूजर्स के फोन में एक जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो गया है.

फेसबुक (Facebook) के इस एप को एक गड़बड़ी का बता चला है. इसके जरिए आपके फोन की जानकारी चुराई जा सकती है. इसे स्पाइवेयर (Spyware) कहते हैं. ये स्पाइवेयर आपके फोन में फोन कॉल फंक्शन के जरिए आ सकता है. यह भी पढ़े-WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव!

फाइनेंशियल टाइम्स की खबरों के अनुसार यह स्पायवेयर (Spyware) इजरायली सायबर इंटेलीजेंस कंपनी एनएसओ द्वारा तैयार किया गया है और व्हाट्सएप में सुरक्षा खामी के चलते डाउनलोड हो रहा है.

ज्ञात हो कि पूरी दुनिया में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप (WhatsApp) इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इस स्पायवेयर (Spyware) ने अब तक कितने यूजर्स को अपनी चपेट में ले लिया है.

ऐसे में अगर आप भी इस स्पायवेयर (Spyware) से बचना चाहते हैं तो तुरंत अपने फोन में व्हाट्सएप (WhatsApp) के लेटेस्ट वर्जन को अपग्रेड करें और देखें कि फोन के डाउनलोड फोल्डर में ऐसी कोईं चीज तो नहीं जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है, अगर ऐसा कुछ नजर आता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.