नई दिल्ली: देश में आधार डेटा की सिक्योरिटी (Security) को लेकर अभी भी बहस चल रही है. इस बीच आधार (Aadhaar) से ही जुड़ा हुआ एक मामला फिर से सामने आया है. दरअसल कई लोगों के एंड्रॉयड और आईफोन यूज़र्स के Contact list में UIDAI के नाम से नंबर सेव हो गया है. जब लोग इसे खोल रहे है उस पर 1800-300-1947 टोल-फ्री नंबर दिख रहा है.
फोन में अचानक से यह नंबर दिखाई देने के बाद लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने फोन में इस तरह के नंबर कभी- भी सेव नहीं किया है. फिर उनके फोन में इस तरह के नंबर कैसे दिख रहें है. वहीं लोगों के फोन में इस तरह से नंबर सेवा होने के बाद फिलहाल अभी तक आधार अथॉरिटी की तरह से किसी भी तरह का बयान नहीं आया है यह भी पढ़े: UIDAI का हेल्पलाइन नबंर सेव होने पर गूगल ने मानी गलती, कही ये बड़ी बात
बता दें इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में कुछ इसी तरह से यूज़र्स के फोन में अपने आप यूआईडीएआई का नंबर दिखने लगा था. जिसके बाद लोगों ने जब इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर करना शुरू किया तो UIDAI ने अपनी तरह से सफाई देते हुए कहा कि एंड्रायड फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में पहले से उपलब्ध नंबर 1800-300-1947 गलत है. UIDAI ने कहा था कि उसने किसी भी फोन ऑपरेटर या निर्माता को ऐसी इजाज़त नहीं दी है कि वे अपने आप उसका टोल फ्री नंबर यूजर्स के कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर सकें.कर सकें.