क्या TCS में नहीं मिलेगी दिवाली की छुट्टी? रेडिट पोस्ट के आरोपों पर कंपनी ने दिया जवाब
(Photo : X)

TCS Diwali Leave: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट ने हंगामा खड़ा कर दिया है. एक यूज़र ने, जो खुद को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) का कर्मचारी बता रहा है, आरोप लगाया है कि कंपनी में काम का माहौल बहुत खराब है और एक मैनेजर ने कर्मचारियों को दिवाली की छुट्टी देने से मना कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

रेडिट पर डाली गई पोस्ट में यूज़र ने लिखा कि उनके मैनेजर ने टीम के ग्रुप चैट में ऐलान किया कि "अब दिवाली की कोई भी छुट्टी अप्रूव नहीं की जाएगी." पोस्ट लिखने वाले ने आरोप लगाया कि कंपनी दोहरा मापदंड अपना रही है. एक तरफ दिवाली पर छुट्टियां नहीं दी जा रहीं, वहीं दूसरी तरफ दिसंबर का पूरा महीना क्रिसमस के आसपास छुट्टियों का माहौल बन जाता है और उस पर कोई सवाल नहीं उठाता.

यूज़र ने गुस्से में लिखा, "TCS सिर्फ टॉक्सिक (जहरीली) नहीं है, बल्कि यह कॉर्पोरेट मिसमैनेजमेंट का एक गंदा गड्ढा है. भगवान न करे कि भारतीय अपने त्योहारों के लिए वही सम्मान मांगें."

कर्मचारी ने यह भी आरोप लगाया कि मैनेजर बीमार कर्मचारियों को भी चैन नहीं लेने देती. अगर कोई बीमार पड़ जाता है, तो उसे बार-बार फोन करके काम के बारे में पूछा जाता है, जिससे उसकी ज़िंदगी मुश्किल हो गई है.

TCS ने क्या कहा?

इन आरोपों के वायरल होने के बाद TCS ने अपना जवाब दिया है. कंपनी ने इन सभी दावों को "झूठा" और "गलत जानकारी" बताया है. कंपनी का कहना है कि यह सब एक अनजान सोर्स द्वारा फैलाई गई अफवाह है.

सोशल मीडिया पर लोगों की राय

इस पोस्ट पर रेडिट पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

  • कुछ यूज़र्स ने कर्मचारी का समर्थन करते हुए कहा, "पश्चिमी देशों की आईटी गुलामी आपके साथ यही करती है! यह आपकी संस्कृति को भी खत्म कर देती है."
  • वहीं, एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि इसके लिए भारत में बैठे मैनेजर और लीड्स ज़िम्मेदार हैं. वे विदेशी क्लाइंट्स को खुश करने के लिए भारतीय त्योहारों पर भी काम करने को तैयार रहते हैं.
  • एक तीसरे यूज़र ने समझाया, "क्रिसमस एक अंतर्राष्ट्रीय त्योहार है और आप लोग पश्चिमी क्लाइंट्स के लिए काम करते हैं. दिसंबर में पश्चिम में छुट्टियों का मौसम होता है, इसलिए वैसे भी ज्यादा काम नहीं होता. आपको भारतीय त्योहारों की छुट्टियों के लिए TCS से लड़ना चाहिए."