Google Doodle: WWW को पूरे हुए 30 साल, डूडल बनाकर गूगल ने दुनिया को इंटरनेट देने वाले Tim Berners Lee को दिया सम्मान
Google Doodle: WWW को पूरे हुए 30 साल (Google-Photo)

गूगल ने WWW वर्ल्डवाइड वेब (World Wide Web) की 30वीं सालगिरह पर एक खास डूडल बनाया है. आज यानी 12 मार्च को वर्ल्ड वाइड वेब की 30वीं सालगिरह है. इस मौके पर गूगल अपने खास अंदाज में वर्ल्ड वाइड वेब के लिए डूडल बनाया है. वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) जिसे आम तौर पर वेब कहा जाता है, आपस में परस्पर जुड़े हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को इंटरनेट द्वारा प्राप्त करने की प्रणाली है. यह एक दूसरे से हाइपरटेक्स्ट के माध्यम से जुड़े रहते हैं. वर्ल्ड वाइड वेब का सबसे पहला प्रयोग टिम बर्नर ली (Tim Berners Lee) ने 1989 में किया था.

किसी भी वेबसाइट से पहले लगा www उसमें प्रदर्शित होने वाले अलग-अलग रीसोर्सेज और डॉक्यूमेंट्स का ग्रुप होता है, जो आपस में जुड़कर वेबसाइट बनाते हैं. इसकी खोज करने का श्रेय वैज्ञानिक टिम बर्नर ली को दिया जाता है. गूगल ने इस डूडल के साथ टिम के योगदान को भी याद किया है. इस वेब ब्राउजर की सहायता से हम उन वेब पन्नों को देख सकते हैं जिनमें टेक्स्ट, फोटो (Image), वीडियो, एवं अन्य मल्टीमीडिया शामिल होता है. हाइपरलिंक की सहायता से उन पेजों के बीच जुड़ाव होता है.

WWW आधुनिक तकनीक की सबसे बड़ी सफलता है. इसे आम जन तक पहुंचने में प्रयोग के बाद करीब दो साल और लगे. पूरी दुनिया के लिए यह 1991 में शुरू हुआ. दुनिया को इंटरनेट का तोहफा देने वाले टिम बर्नर ली इंग्लैंड में जन्मे और शुरुआती पढ़ाई के बाद से ही उनका जुड़ाव इस दिशा में हुआ. क्वींस कॉलेज और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद 1976 में उन्हें फिजिक्स में डिग्री मिली. उन्हें गणित की भी अच्छी जानकारी थी. उन्हें हमेशा माता-पिता का समर्थन मिला. जेनेवा स्थित यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन (CERN) में काम करने के दौरान टिम ने इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब तैयार किया.