
लंबे समय बाद इस मोस्ट अवेटड स्मार्टफोन के लॉन्च होने का समय आखिर आ ही गया. दरअसल, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Redmi Note 7 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Redmi Note 7 भारत में 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. वैसे आपकी जावकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 7 को पिछले महीने यानी कि 7 जनवरी को चीन में पेश किया गया था.
जिसके बाद से ही लोगों को खासा इंतजार था कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में कबतक पेश करेगी. टेक रिपार्ट के मुताबिक शाओमी इंडिया अब 28 फरवरी को होने वाले इवेंट में अपने इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी देगी. इतना ही नहीं खबर ये भी है कि कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इनवाइट भी भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक इवेंट आयोजित करेगी शाओमी के प्रशंसक टिकट खरीदकर इस इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं.
Redmi Note 7 कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं. एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 7 कीमत
बताया जा रहा है कि भारत में Redmi Note 7 कीमत चीनी दाम के आसपास होगी. चीनी मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 7 की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,300 रुपये) है. इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,400 रुपये) है. शाओमी Redmi Note 7 के प्रीमियम वेरिएंट में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज है और इसका दाम 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,500 रुपये) है.
ब्लैक फ्राइडे सेल पर फ्लिपकार्ट ने की जमकर कमाई, 6 लाख रेडमी नोट-6 प्रो स्मार्टफोन बेचा Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशन
भारत में भी यह फोन इन्हीं हार्डवेयर के साथ आएगा. डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी नोट 7 मीयूआई 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा. इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है.
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम मिलेगी. फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है. फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट शामिल है.