नई दिल्ली. भारत में शाओमी ने सोमवार से अपने रेडमी सब-ब्रांड के दो स्मार्टफोन-रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की खुली सेल लॉन्च कर दी है. इसे एमआई डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि डिवाइस को सभी प्रीमियम ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा. भारत में के20 प्रो की कीमत 27,999 से शुरू है, जिसमें 6जीबी रैम प्लस 128 एमबी स्टोरेज है. इसे 30,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के बाद यूजर्स 8जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज का आनंद ले पाएंगे.
भारत में रेडमी के20 की कीमत 21,999 से शुरू है, जिसमें 6जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसे 23,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के बाद यूजर्स 6जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज का आनंद ले पाएंगे. यह भी पढ़े-रेडमी के नए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल कैमरे की दिखाई देगी झलक
रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 6.39 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ 19.5:9 एस्पेक्ट अनुपात में आता है.
रेडमी के20 प्रो में स्नैपड्रैगन 855 एसओसी है, साथ ही इसमें 8जीबी रैम है, जबकि रेडमी के20 कम पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 730 एसओसी के साथ आता है, इसमें 6जीबी रैम दिया गया है. दोनों डिवाइस में 4 हजार एमएएच बैटरी है और ये एमआईयूआई एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड हैं.