PUBG Game: पबजी (PUBG) आज ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर में लाखों लोगों का मोस्ट फेवरेट गेम बन चूका है. इसी को ध्यान में रखते हुए पबजी ने कुछ दिलचस्प बदलाओं के साथ एक नया अपडेट जारी किया है. हालांकि यह केवल कंसोल वर्जन (Console Version) के लिए लांच किया गया है. ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में मजबूत पकड़ बना चुके पबजी में समय-समय पर नए फीचर जोड़े जाते है. जिससे खिलाड़ी की दिलचस्पी बनी रहे.
पबजी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि पहले ही पीसी वर्जन के लिए लांच किया गया अपडेट अब कंसोल के लिए भी उपलब्ध है. इसमें नई गाड़ी BRDM-2, नया पिस्टल Deagle और विस्फोटक गैस के डिब्बे सहित कई चीजे शामिल है. यह जल्द ही सभी कंसोल यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
The Deagle, BRDM-2, Ledge Grab and more are available on Console PTS Server TODAY! Drop in now to test the new features.
Read More: https://t.co/kvZHESmI7c pic.twitter.com/RkhfOWSM18
— PUBG (@PUBG) July 24, 2019
इनके अलावा कंपनी ने खेल के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई और परिवर्तन और बग फिक्स (Bug Fix) किए है. पबजी ने हाल ही में अपने गेम में जॉम्बी मोड जोड़ा था. 30 मिनट के लिए आने वाला जॉम्बी मोड दरअसल, तीन दिन और दो रात के एक्सपीरियंस यूजर को देता था. जिसमें पबजी खेलने वाले को विभिन्न प्रकार के जॉम्बी से मुकाबला करना होता था.
यह भी पढ़े- PUBG गेम की लत छुड़ाने में ये 5 स्टेप्स करेंगे जादू की तरह काम, खुद भागेंगे दूर
गौरतलब हो कि पबजी कॉर्पोरेशन के इस गेम को पिछले महीने तक भारत समेत दुनियाभर में 40 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. कंपनी के मुताबिक चीन के बाहर पबजी मोबाइल के 5 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स है. यह दुनियाभर में सबसे पहले चीन में लांच किया गया था.