देश भर में लोकप्रिय ऑनलाइन गेम ‘प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स’ (PUBG) की लत के शिकार युवाओं और बच्चों के साथ हो रहे हादसों की खबरों से आप पूरी तरह वाकिफ होंगे. खबरों के माध्यम से आप जानते होंगे कि पबजी गेम की लत के शिकार युवाओं और बच्चों को झूठ बोलने और चोरी करने की आदत लग रही है. यहां तक कि पबजी गेम के चक्कर में वे अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं. इस तरह की खबरें आने के बाद कई राज्यों के मंत्रियों, चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन (Child Welfare Associations) और विभिन्न संस्थाओं की तरफ से पबजी पर बैन (Ban) लगाने की मांग की गई.
इस ऑनलाइन गेम के कारण युवाओं और बच्चों पर पड़ रहे बुरे प्रभाव को देखते हुए पबजी भारत (India) में गेम खेलने की टाइमिंग पर लगाम लगा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपने छह घंटे तक पबजी गेम खेल लिया तो फिर आगे आप नहीं खेल पाएंगे और एक नोटिफिकेशन के जरिए आपको बताया जाएगा कि अब आप अगले दिन खेलने आएं. हालांकि इस जानकारी की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है और पबजी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है. ये जानकारी वीडियो गेम डिस्कशन प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड के जरिए सामने आई है. यह भी पढ़ें- PUBG Addiction: स्टूडेंट ने परीक्षा के दौरान आंसर शीट में लिखा 'कैसे खेलें पबजी गेम', फेल होने पर पैरेंट्स को बुलाया गया
जानकारी के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स को छह घंटे तक गेम खेलने से पहले दूसरे और चौथे घंटे में एक रिमाइंडर मिलेगा. फिर से बता दें कि ये जानकारी अभी ऑफिशियल नहीं है लेकिन एक स्क्रीनशॉट में इस तरह की बात सामने आई है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पबजी मोबाइल इंडिया से संपर्क करने पर उन्होंने इस जानकारी के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने ये बताया कि बहुत जल्द कुछ ऐलान होने वाला है.