रेडमी नोट 5 प्रो हुआ सस्ता, अब चुकाने होंगे मात्र इतने रुपए
रेडमी नोट 5 प्रो (Photo Credit- https://www.mi.com/in/redmi-note-5-pro/)

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. जी हां, शाओमी ने मंगलवार को अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो (Xiaomi Redmi Note 5 Pro) की कीमत कम करने का फैसला लिया है. कीमत कम होने के बाद अब रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये में बाजार में उपलब्ध होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले ये स्मार्टफोन 13,999 रुपये में बिकता था. रेडमी नोट 5 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. याद रहे कि रेडमी नोट 5 प्रो सीरीज़ को भारतीय मार्केट में बीते साल फरवरी महीने में पेश किया गया था.

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो कीमत- बता दें कि इसके दाम कम किए जाने की जानकारी रेडमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी. टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को बीते साल फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था.

लॉन्च के वक्त इस फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी और 6 जीबी रैम मॉडल की 16,999 रुपये. गौरतलब है कि ने बीते साल मई में रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि, नवंबर में एक बार फिर इसकी कीमत 13,999 रुपये कर दी गई. इसकी नई कीमत में सभी रिटेल चैनल पर उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशन- रेडमी नोट 5 प्रो की अगर खूबियों की बात की जाए तो आपको बता दें कि डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है. नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दी जाती है. इतना ही नहीं इसकीक स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है जो कि फोन को रफ्तार देने का काम करता है. 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. ये स्मार्टफोन दो वैरियेंट में आता है पहला 4 जीबी और दूसरा 6 जीबी.

कैमरा- इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जा रहा है. इसमें पीछे एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इतना ही नही इसके साथ-साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर कैमरा भी दिया जा रहा है. ये शानदार स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है.