Reliance Jio ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रमुख दूरसंचार ब्रांड ने JioPhone ग्राहकों के लिए विशेष रूप से 22 रुपये से शुरू होने वाले पांच नए डेटा प्लान पेश किए हैं. इन पांच नए जिओ फोन डेटा वाउचर की कीमत 22 रुपये, 52 रुपये, 72 रुपये, 102 रुपये और 152 रुपये हैं. ये सभी पैक सिर्फ डेटा के लिए हैं. जिसका अर्थ है कि इन प्लान का इस्तेमाल एक्स्ट्रा डेटा के लिए किया जा सकता है. जिओ फोन डेटा वाउचर अब वेबसाइट पर लाइव हैं.
बीजीआर इंडिया के अनुसार 22 रुपये के डेटा वाउचर में 2GB डेटा मिलेगा. 52 रुपये के डेटा वाउचर में 6GB डेटा, 72 रुपये के पैक में यूजर्स को 14GB डेटा प्रदान करेगा, 14gb डेटा में 500MB डेली लिमिट मिलेगी. 102 रुपये में 30GB और 152 रुपये के डेटा पैक में 60GB डेटा मिलेगा जिसकी डेली लिमिट क्रमशः 1GB / दिन और 2GB होगी. सभी पांच डेटा वाउचर की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. यह भी पढ़ें: Jio Call Rates: न्यू ईयर पर रिलायंस जियो का बड़ा तोहफा, 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर डोमेस्टिक वॉयस कॉल फ्री
हाल ही में कंपनी ने जिओ फोन के लिए 749 रुपये की वार्षिक योजना की भी घोषणा की थी, जिसमें एक साल के लिए असीमित वॉयस कॉलिंग और 2GB डेटा प्रति दिन मिलेगा. यह मौजूदा जिओ फोन यूजर्स के लिए है. एक नए जिओ फोन 2021 ऑफर की भी घोषणा की गई है. यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, वॉइस कॉल पर अब देने होंगे 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क
प्लान के तहत यूजर्स जिओ फोन खरीद सकते हैं और दो साल के लिए असीमित कॉलिंग और 2GB डेटा हर महीने पा सकते हैं. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. 1,499 रुपये का प्लान भी है जो 1,999 रुपये के समान लाभ प्रदान करती है लेकिन यह सिर्फ एक वर्ष के लिए है. ये प्लान अब यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं.