नई दिल्ली. 2019 आखिरकार बीत गया है. इसी के साथ नया साल 2020 शुरू हो गया है. सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं. इसी कड़ी में साल का पहला दिन शुरू होते ही स्मार्टफोन के शौकीन लोगों के मन में यह सवाल जरूर होगा कि वर्ष 2020 में कौन-कौन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होगा. बताना चाहते है कि जनवरी को मुख्य रूप से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) के लिए जाना जाता है. इसका आयोजन अमेरिका के लास वेगास में 7 से 10 जनवरी तक चलता है. भारत में सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए सीरीज़ 2020 सहित कई स्मार्टफोन इस साल लॉन्च करने की संभावना है. वही शाओमी अपने 108 मेगापिक्सल स्मार्टफोन Mi Note 10 और रेडमी के30 स्मार्टफोन की देश में लॉन्च करके सभी को चौंका सकती है. जनवरी 2020 में विश्व सहित भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एस 10 लाइट और गैलेक्सी नोट 10 लाइट.
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस 10 लाइट और गैलेक्सी नोट 10 लाइट की लॉन्च फिलहाल जनवरी के मध्य तक आगे चली गई है. यह जानकारी 91mobiles के हवाले से सामने आयी है. पहले खबर थी कि सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को दिसंबर में लॉन्च करेगा लेकिन कंपनी ने अपना फैसला अंतिम समय में बदल दिया है. गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस 10 लाइट स्मार्टफोन कंपनी सस्ते दाम में मार्केट में उतार सकती है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह भी पढ़े-Best Smartphone 2019: वनप्लस 7 से लेकर सैमसंग गैलेक्सी S10 तक, ये हैं इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन
रेडमी K30.
कंपनी का यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है. इसके साथ ही अब ये भारत में लॉन्च होने जा रहा है. हालांकि कब लॉन्च होगा इसे लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है. ऐसे कयास लग रहे हैं कि यह फोन फरवरी या मार्च महीने में लॉन्च हो सकता है. इसके साथ ही यह 4जी फोन होगा न कि 5 जी. रेडमी के इस फोन को लेकर काफी चर्चा है. Redmi K30 5G पर लोगों की नजरें हैं, क्योंकि इसमें क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का एक 4G वर्जन भी है.Redmi K30 4G स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट द्वारा संचालित है और 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच का घुमावदार एलसीडी डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दिया गया है.
रियलमी X50.
यह स्मार्टफोन चीन में जनवरी में लॉन्च होगा। इसके बाद भारत लॉन्च होगा। रियलमी का यह 5जी स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इसमें 6.55-इंच की LCD डिस्प्ले दी हुई है. साथ ही 5G मॉडेम के साथ Snapdragon 765 का प्रोसेसर दिया हुआ है. इस फोन के बैटरी की बात करें तो वह 4500एमएएच की है. वही VOOC फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी कंपनी की तरफ से दिया गया है. इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. Realme X50 5G के साथ कंपनी Realme X50 यूथ संस्करण को भी लॉन्च करने की उम्मीद है. यह भी पढ़े-OnePlus 7 और 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स
OnePlus Concept स्मार्टफोन.
कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो यानी CES 2020 की शुरुआत हो अमेरिका के लास वेगस में हो रही है. OnePlus की तरफ से कहा गया है कि CES 2020 के दौरान कंपनी Concept One पेश करेगी. इस हैंडसेट के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है. खबरें यह भी है कि वनप्लस फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है.
Mi Note 10 स्मार्टफोन.
कंपनी इस स्मार्टफोन को जनवरी 2020 में लॉन्च कर सकती है. Xiaomi के Mi नोट 10 स्मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वही Mi नोट 10 की कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है. फोन में पांच कैमरा, 108MP प्राइमरी सेंसर, 12MP सेंसर, 10x हाइब्रिड जूम सपोर्ट के साथ 5MP टेलीफोटो लेंस, 20MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है.