Samsung Plant in UP: CM योगी की मेहनत लाई रंग, सैमसंग यूपी में अपना सबसे बड़ा मोबाइल प्लांट करेगी स्थापित, युवाओं को मिलेगा रोजगार
(Photo Credit : Twitter)

Samsung Invest in Smart Manufacturing Capability in Noida: योगी सरकार अगले 6 महीने में 6 से 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की तैयारी कर रही है. सीएम योगी लगातार उघोगपतियों से यूपी में निवेश करने की अपली कर रहे हैं और उनकी मेहनत रंग लाती नजर आ रही है.

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) स्मार्ट मैनुफैक्चरिंग में एक और बार इन्वेस्ट करने की तैयारी में है. प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी अपना दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल प्लांट नोएडा में खोलने जा रही है. कंपनी के मोबाइल व्यवसाय के वैश्विक प्रमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी. India Export Smartphones: स्मार्टफोन का बंपर निर्यात कर रहा भारत, 2023 की शुरुआत में ही कर ली दुनिया मुठ्ठी में

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और मोबाइल ई-एक्सपीरियंस बिजनेस के प्रमुख टी एम रोह ने भारत में कंपनी की निवेश योजना पर कहा कि कंपनी देश में अनुसंधान और विकास सुविधाओं में निवेश करना जारी रखेगी.

कंपनी ने 1996 में भारत में एक विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास केंद्र शुरू किया और अब देश में इसके करीब 70,000 कर्मचारी हैं. कंपनी ने इसी साल भारत में अपनी प्रीमियम गैलेक्सी एस23 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है. सैमसंग की अब नोएडा में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा है और भारत में बेंगलुरु में सबसे बड़ा अनुसंधान और विकास केंद्र है.

रोह ने कहा, "सैमसंग इंडिया मेक इन इंडिया, मेक फॉर इंडिया पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. हम न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहे हैं बल्कि इसे निर्यात के हब के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि कंपनी मोबाइल चार्जर और मैकेनिक जैसे पुर्जों के लिए भारत में स्थानीय विक्रेताओं के साथ सहयोग कर रही है. रोह ने कहा "स्थानीय भागीदारों के सहयोग के बिना प्रतिस्पर्धी होना संभव नहीं हो सकता था. स्थानीय भागीदारों के साथ प्रौद्योगिकी सहयोग जारी रहेगा."

सैमसंग के भारत भर में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्रों में लगभग 10,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से 3,500 के करीब का सबसे बड़ा आधार इसके बेंगलुरु केंद्र में स्थित है. रोह ने कहा, "हमारे यहां सबसे बड़ा अनुसंधान और विकास केंद्र है. नए नवाचार के लिए हम इस क्षेत्र में अपना निवेश जारी रखेंगे."

उन्होंने कहा कि भारत में 2026 तक 1 बिलियन स्मार्टफोन उपयोगकर्ता होने का अनुमान है और 18-35 वर्ष के आयु वर्ग में इसकी 600 मिलियन की आबादी इसे दुनिया में GenZ और GenY की सबसे बड़ी आबादी बनाती है.