Mumbai Boat Accident: यात्रियों की नाव से कैसे टकराई नेवी की बोट? नौसेना ने बताई भीषण हादसे की वजह
Mumbai Boat Accident | X

मुंबई: बुधवार की शाम मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक बड़ा नाव हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में भारतीय नौसेना की एक स्पीड बोट और पर्यटक जहाज नीलकमल के बीच टक्कर हुई, जिसके बाद पर्यटक जहाज पलट गया. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 101 यात्रियों को बचा लिया गया है. यह जहाज गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा आइलैंड की ओर जा रहा था.

एलीफेंटा के रास्ते में नीलकमल फेरी बोट उरण, करंजा के पास टक्कर के बाद पलट गई. नाव में लगभग 110 से अधिक लोग सवार थे. नौसेना ने बताया है कि हादसा कैसे हुआ. टक्कर की जानकारी देते हुए नौसेना ने बताया कि फिलहाल 13 लोगों के मारे जाने की खबर है.

मुंबई फेरी हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, 101 सुरक्षित बचाए गए; CM फडणवीस ने दी जानकारी (Watch Video)

स्पीड बोट के इंजन में थी खराबी

नौसेना ने बताया, 'आज दोपहर, भारतीय नौसेना की एक स्पीड बोट मुंबई हार्बर में जांच के दौरान इंजन में खराबी के कारण कंट्रोल खो बैठी और एक यात्री जहाज से टकरा गई जो बाद में पलट गया. हादसे के तुरंत बाद नौसेना और स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. अब तक 101 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मुंबई नाव हादसे का Video

नौसेना ने अपने बयान में कहा, 'घटना स्थल से बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. खोज और बचाव के प्रयास तुरंत शुरू कर दिए.'

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "हमने 101 लोगों को बचा लिया है. लेकिन यह दुखद है कि 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें 10 आम नागरिक और 3 नौसैनिक शामिल हैं."