United Arab Emirates National Cricket Team vs Saudi Arabia National Cricket Team, 13th Match Gulf Cricket T20I Championship 2024: गल्फ क्रिकेट टी20आई चैम्पियनशिप 2024 का 13वां मुकाबला कल यानी 18 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम सऊदी अरब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के आईसीसी अकादमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट में सऊदी अरब ने अब तक कुछ ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. सऊदी अरब ने चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सऊदी अरब को दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सऊदी अरब की टीम यूएई को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. UAE vs Qatar, T20I Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात ने कतर को दिया 163 रनों का लक्ष्य, कप्तान मुहम्मद वसीम ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
दूसरी ओर, संयुक्त अरब अमीरात ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. संयुक्त अरब अमीरात ने चार मैचों खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. यूएई की टीम पॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है. जबकि सऊदी अरब की टीम चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रहीं हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (UAE vs Saudi Arabia Head To Head Record)
संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बीच अबतक कुल तीन टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान यूएई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यूएई ने 3 में से 3 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि सऊदी अरब के हाथों निराशा लगी है.
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बीच इस टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी अकादमी की पिच संतुलित है. पिछले 20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन रहा है. इस मैदान पर तेज गेंदबाज़ों ने बहुत सफलता हासिल की है. उन्होंने इस मैदान पर कुल विकेटों में से 67% विकेट लिए हैं. सुझाव है कि आप अपनी टीम में ज़्यादा से ज़्यादा तेज गेंदबाज़ों को शामिल करें। हालांकि बीच के ओवर में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है और बल्लेबाज भी टिक कर बड़ी पारी खेली सकतें हैं.
यूएई और सऊदी अरब की संभावित प्लेइंग इलेवन
यूएई: तनिष सूरी (विकेटकीपर), मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, राहुल चोपड़ा, ध्रुव पराशर, अली नसीर, मुहम्मद जुहैब, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, सिमरनजीत कांग.
सऊदी अरब: उस्मान खालिद, फैसल खान, अब्दुल वहीद गफ्फार, वाजी उल हसन (कप्तान), नवाजिश अख्तर (विकेटकीपर), जैन उल आबिदीन, अब्दुल मनान अली, चौधरी मोहम्मद इमरान, उस्मान नजीब, इश्तियाक अहमद, सिद्धार्थ शंकर.
यूएई और सऊदी अरब मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: विकेटकीपर-तनिष सूरी (UAE) को यूएई और सऊदी अरब फैंटसी टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में चुन सकते हैं.
यूएई और सऊदी अरब मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: बल्लेबाज- मुहम्मद वसीम (UAE), फैसल खान (Saudi Arabia), आसिफ खान (UAE) को यूएई और सऊदी अरब ड्रीम 11 टीम में बल्लेबाज के तौर पर शामिल कर सकते है.
यूएई और सऊदी अरब मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर्स- अली नसीर (UAE), ध्रुव पराशर (UAE), वाजी उल हसन (Saudi Arabia), जैन उल आबिदीन (Saudi Arabia) को यूएई और सऊदी अरब मैच के लिए ड्रीम11 फैंटेसी टीम में ऑलराउंडर्स-के तौर पर जोड़ सकते है.
यूएई और सऊदी अरब मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: गेंदबाज- सिमरनजीत कांग (UAE), जुनैद सिद्दीकी (UAE), उस्मान नजीब (Saudi Arabia) आपकी यूएई और सऊदी अरब ड्रीम 11 फैंटसी टीम में गेंदबाज हो सकते हैं.
यूएई और सऊदी अरब मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन लाइनअप: तनिष सूरी (UAE), मुहम्मद वसीम (UAE), फैसल खान (Saudi Arabia), आसिफ खान (UAE), अली नसीर (UAE), ध्रुव पराशर (UAE), वाजी उल हसन (Saudi Arabia), जैन उल आबिदीन (Saudi Arabia), सिमरनजीत कांग (UAE), जुनैद सिद्दीकी (UAE), उस्मान नजीब (Saudi Arabia) यूएई और सऊदी अरब मैच की ड्रीम11 फैंटसी टीम के कप्तान के रूप में मुहम्मद वसीम (UAE) और उप-कप्तान के रूप में फैसल खान (Saudi Arabia) को चुन सकते हैं. इस टीम के साथ अपनी फैंटसी टीम को ड्रीम टीम बना सकते हैं.