Apple ने iPhone की नई सीरीज iPhone 16 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने चार नए आईफोन्स लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. iPhone 16 के लॉन्च होते ही Apple की प्रतिद्वंदी Samsung ने मजेदार तंज कसा है. जब पूरी दुनिया Apple के नए प्रोडक्ट्स पर नजर गड़ाए बैठी थी, तभी Samsung ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर Apple को बुरी तरह ट्रोल किया.
Samsung ने अपनी 2022 की एक पोस्ट को फिर से शेयर किया जिसमें लिखा था, "जब फोल्ड होगा, बताना." यह तंज Apple के फोल्डेबल फोन न लॉन्च करने को लेकर था. Samsung ने इस पोस्ट में लिखा, "अब तक इंतजार कर रहे हैं......"
इस पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा, "वो आसानी से फोल्ड हो सकता है... एक बार."
फोल्ड हो जाए तो बताना
Still waiting...... https://t.co/s6SFaLTk3b
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 9, 2024
एक बार होगा फोल्ड
It can easily fold...
...once.
— TechWhirl Ultimate (@TechWhirlUlt) September 9, 2024
यूजर्स ने ली चुटकी
My favorite thing about Apple users is how Android is always ~10 years ahead but when they finally get the upgrades they try to rub it in everyone's faces
— 4KT WHO YOU HATE (@royal_bobby24) September 9, 2024
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे Apple यूजर्स की ये बात सबसे मजेदार लगती है कि जब Android 10 साल पहले से ही आगे रहता है, तो वे जब अंततः वही फीचर्स पाते हैं, तो सबके सामने उसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं."
फोल्ड होने के बाद काम करेगा?
It might be able to fold, question is will it be usable after?
— Zollz (@zollz) September 9, 2024
एक और कमेंट में लिखा था, "शायद ये फोल्ड हो जाए, पर सवाल है कि क्या वो इसके बाद काम करेगा?"
AI को लेकर भी उड़ाया मजाक
You know... we may have set your AI expectations too high. 🤔
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 9, 2024
Samsung यहीं नहीं रुका. Apple के नए iPhone 16 सीरीज में पेश की गई AI फीचर 'Apple Intelligence' पर भी उसने तंज कसा. एक और ट्वीट में Samsung ने लिखा, "आप जानते हैं... शायद हमने आपकी AI की उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ा दी हैं."
Samsung ने एक बार फिर से मजाकिया अंदाज में Apple को निशाना बनाया, जबकि दोनों कंपनियां अपने-अपने उत्पादों के साथ मार्केट में अपना वर्चस्व कायम रखने की कोशिश कर रही हैं.