सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज का विस्तार करते हुए बुधवार को भारतीय बाजार (Indian Market) में नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) लॉन्च किया है. सैमसंग गैलेक्सी एम42 (Samsung Galaxy M42) के नाम से लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की स्पेशल फीचर्स की बात करें तो ये मोबाइल क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad-Camera Setup), सुपर एमोलेड डिस्प्ले और नॉक्स सिक्योरिटी (Knox Security) से लैस है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर लगा है. इस हैंडसेट के साथ सैमसंग पे (Samsung Pay) जैसे फीचर्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. सैमसंग गैलेक्सी एम42 स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है. यह भी पढ़ें- Moto G60 और Moto G40 Fusion भारत में हुए लॉन्च, जानिए शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमत.
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनिफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है. यह मोबाइल एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई 3.1 पर काम करता है. यह स्मार्टफोन 15 वॉट फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. सैमसंग गैलेक्सी एम42 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
सैंमसंग इंडिया का ट्वीट-
Heads up, Monster fans! You’re about to enter a new era of speed. Meet the all new #SamsungM42 5G, our #FastestMonster out there. Loaded with jaw dropping specs like a blazing fast Snapdragon 750G 5G processor for 5G speeds, a massive sAMOLED display and so much more, pic.twitter.com/2tXUqHw6mi
— Samsung India (@SamsungIndia) April 28, 2021
सैमसंग गैलेक्सी एम42 दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे. इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके 6जीबी/128जीबी और 8जीबी/128जीबी की कीमत क्रमश: 21,999 और 23,999 रखी गई है.
बताते चलें कि इस स्मार्टफोन की सेल एक मई से शुरू हो रही है. इस दिन इन हैंडसेट्स का सेल इंटरोडक्टरी प्राइस पर होगा. ऐसे में ग्राहक 6 जीबी रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये स्मार्टफोन्स सेल के लिए एक मई से अमेजॉन, सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.