नई दिल्ली. OnePlus ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने वनप्लस 7 सीरीज के OnePlus 7 और 7 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. वनप्लस के को-फाउंडर Carl Pei ने OnePlus 7 Pro को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया. बताना चाहते है कि कंपनी ने आज इस स्मार्टफोन को बेंगलुरू में एक काफी बड़े इवेंट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने OnePlus Bullets Wireless 2 हेडफोन भी लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 5,999 रुपये है.
वनप्लस 7 प्रो की कीमत भारत में 48,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. हैंडसेट के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन का सबसे महंगा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसका दाम 57,999 रुपये है. यह भी पढ़े-OnePlus 7 Series: ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 7 Pro, जानें स्मार्टफोन से जुड़ी खास बातें
Powerful hardware and smooth software combine in the #OnePlus7. pic.twitter.com/s339jAsIgr
— OnePlus (@oneplus) May 14, 2019
बता दें कि ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू और ऑलमंड कलर ऑप्शन में मिलेगा. वहीं OnePlus 7 को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. ये कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए है. वहीं 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. इनकी बिक्री 17 मई से शुरू होगी.
Introducing the #OnePlus7Pro. https://t.co/qUgiGqfHDz pic.twitter.com/laOTcAqOEc
— OnePlus (@oneplus) May 14, 2019
वहीं दूसरी तरफ नेब्यूला ब्लू कलर वेरिएंट की बिक्री की शुरुआत 28 मई को होगी. अलमॉन्ड वेरिएंट को जून में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई है. Amazon Prime ग्राहकों के पास इस हैंडसेट को 16 मई को ही खरीदने का मौका मिलेगा.