चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी 14 मई को वनप्लस 7 लॉन्च करेगी. कंपनी एक साथ दो फोन लॉन्च करने वाली है. वन प्लस 7 और वन प्लस 7 प्रो. हाल ही में स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं, जिन्होंने स्मार्टफोन में आने वाली कुछ स्पेसिफिकेशंस पर से पर्दा उठाया है. अब कंपनी ने ट्विटर पर फ्लैगशिप OnePlus 7 Pro के ट्रिपल कैमरा को टीज किया है.
गुरुवार को कंपनी ने अपकमिंग OnePlus 7 Pro के बैक में दिए ट्रिपल-कैमरा को टीज करने के लिए ट्विटर में एक छोटी सी वीडियो पोस्ट किया. यह वर्टिकली सेट किया ट्रिपल कैमरा सेटअप काफी OnePlus 6T में शामिल सेटअप के जैसा ही लगता है.
यह भी पढ़ें- Reliance Jio: जियो ने Airtel को छोड़ा पीछे, बनी दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी
टीजर में फोन को बैक साइड से देखा जा सकता है. इसमें दिख रहा है कि 7 Pro के रियर में वर्टिकल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. कैमरा मॉड्यूल को बैक में टॉर सेंटर में जगह दी गई है. चर्चा है कि इस स्मार्टफोन के बैक में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एक 16 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होगा.
Bells and whistles make noise. We make phones. #OnePlus7Prohttps://t.co/ViZaz53XXk pic.twitter.com/wIHg7fd7U4
— OnePlus (@oneplus) April 25, 2019
वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी के स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. OnePlus 7 सीरीज यानी OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को 14 मई को बेंगलुरू में इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 50 हजार रुपए से ज्यादा होगी. ये स्मार्टफोन आलमंड, मिरर ग्रे और नेबुला ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस 7 सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी अपना पहला 5जी स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है. हालांकि 5जी लॉन्चिंग की पुष्टि कंपनी द्वारा अभी नहीं की गई है.