फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा कि सरकारों और नियामकों को अभिव्यक्ति की आजादी को संरक्षित रखने, उद्यमियों द्वारा नई चीजों के निर्माण और समाज को व्यापक नुकसान से बचाने के लिए इंटरनेट (Internet) के नियमों को अपडेट करने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है. द वाशिंगटन पोस्ट में शनिवार को प्रकाशित एक संपादकीय में जुकरबर्ग ने कहा हालांकि फेसबुक लगातार आतंकवाद के प्रचार-प्रसार और द्वेषपूर्ण भाषणों पर विशेषज्ञों के साथ नीतियों की समीक्षा करता रहा है.
उन्होंने कहा, "लेकिन अब वक्त चार क्षेत्रों- हानिकारक कंटेंट, चुनाव अखंडता, निजता और डेटा पोर्टेबिलिटी में नए नियमों का है." फेसबुक के संस्थापक ने कहा कि इससे लोगों, कंपनियों और सरकारों को आगे बढ़ने में स्पष्ट जिम्मेदारियों को परिभाषित करने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़ें- अमेरिका के संघीय अभियोजक को डेटा मामले में फेसबुक पर संदेह, इस मामले को लेकर हुई बैठक
उन्होंने हानिकारक कंटेंट पर मानकों को लागू करने के लिए इंटरनेट कंपनियों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.