साल 2019 की पहली बड़ी हैकिंग का खुलासा हुआ है. हैकरों ने दुनियाभर के तकरीबन 77.3 करोड़ ईमेल आईडी में सेंध लगाई है. इसके साथ ही 2.1 करोड़ ईमेल आईडी के पासवर्ड भी हैक किए गए हैं. रिसर्चर ट्रॉय हंट ने इस डेटा लीक का पता लगाया है. ट्रॉयहंट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इतने बड़े पैमाने पर हैकिंग विभिन्न डेटा लीक के जरिए की गई है.
ट्रॉयहंट डॉट कॉम से कई लोगों ने संपर्क कर चर्चित क्लाउड सर्विस मेगा की एक बड़ी फाइल के बारे में बताया था. जिसकी जांच करने पर एक ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का सेट मिला. जिसमें कुल 2,692,818,238 पंक्तियां हैं. इसलिए आपकी आईडी हैक हुई है या नहीं ये जानने के लिए आप https://haveibeenpwned.com पर जाएं और वहां अपनी ईमेल आईडी को डाल कर चेक करें.
यह भी पढ़े- Alert! आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा सकता है यह APP, करोड़ों स्मार्टफोन्स पर मंडरा रहा खतरा
कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के बरेली में साइबर चोरों ने ईमेल हैक करके बीस लाख रुपये निकालने की कोशिश की थी. लेकिन ऐन मौके पर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक और आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों के अलर्ट होने से रुपये निकलने से बच गए थे. बैंक की शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की गई.
गौरतलब हो कि पिछले तीन वर्षों में 79 हजार से अधिक वेबसाइटें हैक हुईं. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में यह जानकारी दी थी. उन्होंने संसद में बताया था कि पिछले तीन वर्षों में करीब 79 हजार भारतीय वेबसाइटें हैकिंग का शिकार हुई. उन्होंने यह भी कहा था कि साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार के स्तर पर कई कदम उठाए गए हैं.