कूपर्टीनो: कैलिफोर्निया में आयोजित एक शानदार इवेंट में टेक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एप्पल ने तीन नए आईफोन्स लांच किए. कंपनी ने बुधवार को तमाम नए फीचरों से लैश आईफोन-XS, आईफोन-XS Max और आईफोन-XR को दुनिया के सामने पेश किया है. केवल इतना ही नहीं एप्पल ने इस दौरान नए iPad Pro, AirPods और कम कीमत वाले नए MacBook के अलावा नई स्मार्ट वॉच को भी लांच किया.
ऐप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ऐपल वॉच लांच करके इस इवेंट की शुरूआत की. कुक ने बताया कि आईफोन-XS अबतक का कंपनी का सबसे ज्यादा एडवांस्ड फोन होगा. एप्पल ने सबसे पहले आईफोन-XS लांच किया. आईफोन-XS गोल्ड, सिल्वर और ग्रे तीन कलर में लांच किया गया. इसमें 5.8 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले होगा. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे खूबसूरत आईफोन है.
इसके बाद कंपनी ने दूसरा फोन आईफोन-XS Max लांच किया. इसमें 6.5 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले होगा. इसके साथ ही सबसे सिक्योर फेस रिकॉग्निशन और A12 चिपसेट भी दिया गया है.
कंपनी के मुताबिक नए आईफोन 512GB के स्टोरेज को सपोर्ट करेंगे. एप्पल ने बताया है कि यह A12 बायोनिक के कारण संभव हुआ है. आईफोन पहले से ही फास्ट है, लेकिन iOS12 के साथ आईफोन-Xs और आईफोन-Xs Max कहीं ज्यादा फास्ट होंगे. इसमें सभी ऐप्स 30 प्रतिशत ज्यादा तेजी से खुलेंगे. दोनों फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेंगे.
नए फोन के कैमरे हाईटेक है. इसके कैमरे हर एक फोटो पर 1 ट्रिलियन ऑपरेशन्स करेंगे. इसके साथ साथ पहले से दोगुने तेज सेंसर और स्टीरियो साउंड रिकॉर्डिंग के साथ वीडियो लिया जा सकेगा. इसमें आईफोन-Xs में डुअल बैक कैमरा होगा जो 12MP वाइड-एंगल और 12MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. इसके अलावा फ्रंट कैमरा 7MP का होगा. इस फोन में स्मार्ट HDR टेक्नोलॉजी होगी.
एप्पल ने सबसे आखिर में आईफोन-XR दुनिया के सामने रिवील किया. यह फोन व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, कोरल, येलो और रेड कलर में मिलेगा. आईफोन-XR में 6.1 का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले होगा. इसमें भी A12 चिपसेट है और इसमें 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है.
कंपनी की मानें तो आईफोन-XR एक बजट फोन है. यह तीन वेरिएंट 64GB, 128GB और 256GB में आएगा जिसकी कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी. जबकि आईफोन-XS तीन वेरिएंट 64GB, 256GB और 512GB में मिलेगा जिसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी. वहीं आईफोन-XS Max भी तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. जिसकी कीमत 1099 डॉलर से शुरू होगी.
एपल की बिक्री में गिरावट के बाद आईफोन एक्स पेश किया था, जिसके होम बटन नहीं था और फोन को खोलने के लिये चेहरे की पहचान की तकनीक पेश की गयी थी. एक हजार डॉलर की शुरुआती कीमत वाला आईफोन एक्स विश्लेषकों के बिक्री आंकड़ों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका. हालांकि, एपल के पिछले बड़ी स्क्रीन वाले फोन के लिहाज से इसने अच्छा प्रदर्शन किया.