WhatsApp Blocked: नए साल में एंड्राइड फ़ोन के यूजर्स को बड़ा झटका मिलनेवाला है. दरअसल अगले साल में कई फ़ोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा, जिसके कारण अब यूजर्स को नया फोन खरीदना होगा. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. नए साल की शुरुआत में लाखों एंड्रॉइड फोन पर व्हाट्सएप बंद हो जाएगा.अब कुछ फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉइड फोन पर सपोर्ट बंद हो सकता है.हर साल कुछ फोन में व्हाट्सएप बंद किया जाता है. सुरक्षा कारणों से कुछ फोन में व्हाट्सएप बंद किया जाता है.
यदि आप एंड्रॉइड के किटकैट वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्हाट्सएप ने लगभग 10 साल पहले इस वर्जन को सपोर्ट बंद कर दिया था. 1 जनवरी 2025 के बाद आप किटकैट वर्जन वाले फोन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने की आवश्यकता हो सकती है. ये भी पढ़े:WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts: व्हाट्सएप ने 80 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर लगाया प्रतिबंध, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए एक्शन
इन फ़ोन पर बंद होगा व्हाट्सएप
Samsung Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini इन फोन में बंद होनेवाला है व्हाट्सएप. इसके साथ ही HTC One X, One X+, Desire 500,Desire 601 में भी व्हाट्सएप बंद होनेवाला है.इसके साथ ही सोनी और एलजी कंपनियों के कुछ स्मार्टफोन में व्हाट्सएप बंद हो जाएगा. मोटोरोला के Moto G, Razr HD, Moto E 2024 में भी व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा.
अपडेट नहीं होंगे पुराने फोन
व्हाट्सएप में नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए फोन को अपडेट करना बहुत जरूरी है.इसके साथ ही सुरक्षा का होना भी जरूरी है. पुराने वर्जन में उतनी सुरक्षा नहीं है. इसलिए व्हाट्सएप ने ये अहम फैसला लिया है. अब कई फोन में व्हाट्सएप सपोर्ट करना बंद कर देगा. इसके लिए अब लोगों को फिर से नए फोन लेने होंगे.