पहलवान विनेश फोगाट को मिल सकता है वो सम्मान जो कभी सचिन-कोहली को भी नहीं मिला
स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Photo Credits: Twitter)

मोनाको: कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाली महिला पहलवान (Wrestler) विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ऐसा सम्मान मिलने वाला है जो आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिला है. दरअसल देश की शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट को प्रतिष्ठित लारेस विश्व खेल पुरस्कारों (Laureus World Sports Awards) के लिए नामांकित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी को ‘लारेस वर्ल्ड कमबैक आफ द ईयर (साल में वापसी करने वाली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)’ की श्रेणी में नामांकित किया गया है. इनके अलावा जापान के फिगर स्केटर युजुरू हानयू, कनाडा के स्नोबोर्डर मार्क मैकमोरिस, अमेरिका के महान स्की रेसर लिंडसे वोन और नीदरलैंड के पैरालंपिक चैम्पियन बिबियन मेंटल स्पी को भी इसमें नामांकित किया गया है. यह कार्यक्रम मोनाको में 18 फरवरी को होगा.

यह सम्मान आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नसीब नहीं हो सका है. चौबीस साल की इस पहलवान ने चोट के कारण लंबे समय बाद शानदार वापसी करते हुए गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों और जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था.

यह भी पढ़े- गोल्ड जीतने के बाद दिल्ली पहुंची विनेश फोगाट को बॉयफ्रेंड सोमवीर राठी ने एअरपोर्ट पर पहनाई रिंग, देखें तस्वीरें

हरियाणा की इस पहलवान को 2016 ओलंपिक खेलों की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल के दौरान घुटने के जोड़ में चोट लगने के बाद स्ट्रेचर में लिटाकर बाहर ले जाया गया था, उन्हें अमेरिकी टूर चैम्पियनशिप के विजेता गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ इसमें नामांकित किया गया है जिन्होंने पांच साल के बाद अपना पहला टूर्नामेंट जीता है.

पिछली बार भारतीय खेलों ने 2004 लारेस विश्व खेल पुरस्कारों में तब यह उपलब्धि हासिल की थी जब भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर ‘लारेस स्पोर्ट फोर गुड अवार्ड’ साझा किया था.

(भाषा इनपुट के साथ)