
नई दिल्ली, 7 जून : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम यूरोप दौरे पर पांच मैच खेलेगी. भारतीय टीम 8 से 17 जून तक बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीमों को चुनौती देगी. भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने हाल ही में अर्जेंटीना के रोसारियो में चार देशों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब टीम अगले चरण के लिए यूरोप पहुंच गई है.
भारत एंटवर्प स्थित हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बेल्जियम के खिलाफ तीन मैचों के साथ दौरे की शुरुआत करेगा. इसके बाद भारतीय टीम कोंटिच में बीयरशॉट टेनिस हॉकी पैडल क्लब में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यूट्रेक्ट के हॉकी क्लब कम्पोंग में नीदरलैंड के खिलाफ मैच के साथ भारत अपने दौरे का समापन करेगा. अर्जेंटीना में भारतीय टीम ने मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. टीम ने चिली के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की. इसके अलावा मेजबान अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से मैच जीता और उरुग्वे को दो बार हराया. यह भी पढ़ें : Norway Chess 2025: गुकेश तीसरे स्थान पर रहे, मैग्नस कार्लसन ने सातवीं बार नॉर्वे शतरंज का खिताब जीता
यह दौरा टीम की तैयारियों के लिए बेहद अहम है. खासतौर पर ये मैच दिसंबर 2025 में चिली के सैंटियागो में होने वाले एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप-2025 के लिए भारत की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं. इससे विभिन्न परिस्थितियों में मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों का सामना करते हुए टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए जरूरी आत्मविश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी.
यूरोपीय दौरे से पहले भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच तुषार खांडेकर ने कहा, "यह दौरा हमारी टीम के लिए एक बेहतरीन मौका है. अर्जेंटीना में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और अब बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले खेलने से हम उस लय को बनाए रख पाएंगे." उन्होंने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह दौरा इस साल के अंत में होने वाले एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप-2025 की हमारी तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अब हम जो भी मैच खेलेंगे, वह हमें उस चुनौती के लिए तैयार होने के एक कदम और करीब ले जाएगा."