Norway Chess 2025: गुकेश तीसरे स्थान पर रहे, मैग्नस कार्लसन ने सातवीं बार नॉर्वे शतरंज का खिताब जीता
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश

स्टावेंजर (नॉर्वे), 7 जून : विश्व चैंपियन डी गुकेश अंतिम दौर में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना से हारने के कारण नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे, जबकि पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने यहां रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता. गुकेश ने 2018 के नॉर्वे शतरंज चैंपियन कारूआना के खिलाफ समय समाप्त होने के कारण एक बड़ी गलती की इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि मौका उनके हाथ से निकल गया है.

गत विजेता कार्लसन ने शुक्रवार को 10वें राउंड में भारत के अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ मुख्य बाजी ड्रॉ कराकर अपने अंकों की संख्या 16 पर पहुंचाई और इस तरह से खिताब अपने नाम पक्का किया. कारूआना 15.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. गुकेश 14.5 अंकों के साथ तीसरे जबकि एरिगैसी 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

एरिगैसी ने स्थानीय खिलाड़ी कार्लसन के खिलाफ आर्मागेडन टाई-ब्रेक जीता, लेकिन अंत में इसका कोई महत्व नहीं रहा. यह भी पढ़ें : IND A vs ENG Lions 2nd Unofficial Test Match 2025 Day 1 Stumps: KL राहुल का शतक, ध्रुव जुरेल और करुण नायर ने दी मजबूती, इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए ने पहले दिन 7 विकेट खोकर बनाए 319 रन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

महिला वर्ग मे दो बार की विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन, यूक्रेन की अन्ना मुज़ीचुक ने अंतिम राउंड में भारत की आर वैशाली से आर्मागेडन टाई-ब्रेक में हारने के बावजूद 16.5 अंकों के साथ खिताब जीता. भारतीय खिलाड़ियों में कोनेरू हम्पी 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही जबकि वैशाली टूर्नामेंट में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी. उन्होंने 11 अंकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया.