इंडियन क्रिकेट टीम (India Cricket Team) को मौजूदा वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि टीम इंडिया के हरफनमौला आलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) की एड़ी में लगी चोट के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि विजय शंकर की जगह टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को मौका मिल सकता हैं. आपको बता दे कि कल इंग्लैंड (Englaind) के साथ हुए भारत के मुकाबले में विजय शंकर नहीं खेले थे. प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के गेंद पर उनकी एड़ी (Toe) में चोट लग गई थी. ऐसे में उनकी जगह मुकाबले में ऋषभ पन्त को मौका मिला था. हालांकि भारत ये मुकाबला इंग्लैंड से 31 रनों से हार गया. ऐसे में विजय शंकर को लेकर आई ये खबर काफी निराश करने वाली हैं.
आपको बता दे कि इस वर्ल्ड कप में धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही अंगूठे की चोट चलते बाहर हो चुके हैं. जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अनफिट होने के कारण पिछले कुछ मैच नहीं खेल सके हैं. ऐसे में विजय शंकर के बाहर होने की खबर चिंताजनक है.
In a blow to the #TeamIndia going into the business end, all-rounder #VijayShankar has been ruled out of the #WorldCup2019 with a toe injury. While the blow at the nets off #JaspritBumrah hadn't looked very serious to start with, it looks to have been aggravated.
Photo: IANS pic.twitter.com/B7Ct04MyFa
— IANS Tweets (@ians_india) July 1, 2019
कल हुए मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया. वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है. भारत को आने वाले समय में श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों से भिड़ना है.