Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स में महिला 50 किग्रा रेसलिंग में संयुक्त सिल्वर मेडल के लिए विनेश फोगाट की अपील पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) की तात्कालिक समिति ने अपना फैसला सुनाने के लिए और समय मांगा है, जिसके वजह से तीसरी बार विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन पर फैसले को 16 अगस्त तक टाल दिया है. पिछले शुक्रवार को विनेश की अपील पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, CAS को शनिवार को ही अपना फैसला सुनाना था, लेकिन उन्होंने मंगलवार तक का समय बढ़ा दिया. विनेश फोगाट ने पिछले मंगलवार को पेरिस ओलंपिक्स में तब सनसनी मचा दी जब उन्होंने अपने पहले मुकाबले में तत्कालीन डिफेंडिंग चैंपियन और विश्व नंबर 1 जापान की युसी सुसाकी को हराया. यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल या निराशा, विनेश फोगाट की किस्मत का आज होगा फैसला
पोस्ट देखें:
BREAKING Again the case has been extended 16 August 6pm Paris time. @Phogat_Vinesh @RevSportzGlobal
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) August 13, 2024
BREAKING!
The verdict has been delayed for a third time on Vinesh Phogat's appeal to CAS for her to be awarded joint silver at #Paris2024 Olympics.
The verdict will now be on August 16.
LIVE updates 🔗 https://t.co/wWC26uwU93
— Sportstar (@sportstarweb) August 13, 2024
0-2 से पीछे रहते हुए और केवल 40 सेकंड से भी कम समय बचा होने के बावजूद, विनेश ने 3-2 से जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया, उनकी आँखों में आंसू भर आए. गोल्ड-मेडल मुकाबले से पहले विनेश को डिसक्वालिफाई कर दिया गया क्योंकि उन्हें सुबह के अनिवार्य वेट-इन में 100 ग्राम अधिक पाया गया. इस क्रूर मोड़ से हताश और अपने तीन मुकाबलों के दौरान वजन घटाने के लिए अत्यधिक उपाय करने के बाद विनेश बेहोश हो गईं. उन्हें गेम्स विलेज के अंदर एक पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया.
सुधार होने के बाद, विनेश ने CAS में अपील की और गुज़मैन लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग की, जिन्होंने डिसक्वालिफिकेशन के बाद फाइनल मुकाबले में उनकी जगह ली थी। CAS ने अपना फैसला 13 अगस्त तक के लिए टाल दिया है, और यदि यह फैसला विनेश के पक्ष में आता है, तो भारत की पेरिस 2024 की पदक संख्या सात हो जाएगी। विनेश के नाम दो वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के ब्रॉन्ज़ मेडल, तीन गोल्ड कॉमनवेल्थ गेम्स में और एशियन गेम्स व एशियन चैंपियनशिप्स में भी कई मेडल्स हैं