Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल या निराशा, विनेश फोगाट की किस्मत का आज होगा फैसला
Vinesh Phogat (Photo: X)

नई दिल्ली, 13 अगस्त: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को 7 अगस्त को हुए फाइनल वाली सुबह डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. विनेश का वजन 50 किलोग्राम कैटेगरी में तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और यही उनकी अयोग्यता का कारण था, लेकिन विनेश ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के सामने दलील रखी. यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त होने के बाद विनेश फोगट खेल गांव से हुईं रवाना, रजत पदक पर अभी भी CAS के फैसले का इंतजार

विनेश समेत पूरा देश इस अपील के फैसले का इंतजार कर रहा है लेकिन अब तक सिर्फ 'तारीख पर तारीख' ही मिली है. पहले इस पर फैसला ओलंपिक खत्म होने के बाद आना था, वहीं अब ये फैसला गेम्स के खत्म होने के 2 दिन बाद आएगा और वो दिन है 13 अगस्त. आज (13 अगस्त) देर रात तक ये साफ हो जाएगा कि विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं.

विनेश की हक की लड़ाई पर सुनवाई भी हुई और अब कई बार फैसला टलने के बाद मंगलवार 13 अगस्त को कोर्ट अंतिम निर्णय सुनाएगा. पैनल पहले ही पक्षों को सुन चुका है, जिन्हें सुनवाई से पहले अपनी विस्तृत कानूनी दलीलें दाखिल करने और फिर मौखिक दलीलें पेश करने का अवसर दिया गया था.

विनेश की ये मांग इस आधार पर है कि उन्होंने एक दिन पहले सेमीफाइनल समेत अपने तीनों मुकाबले 50 किलोग्राम के तय वजन सीमा के अंदर रहकर खेले थे और तीनों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. वो फाइनल वाले दिन ही वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाई गईं थी और इसलिए उन्हें सिर्फ फाइनल से ही डिस्क्वालिफाई किया जाना चाहिए, न कि पूरे इवेंट से.

विनेश की इस अपील के साथ पूरा देश है, साथ ही उन्हें खेल जगत से जुड़े कई दिग्गजों का भी समर्थन मिला है. उम्मीद की जा रही है कि फैसला विनेश के हक में आए और उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिले. अब विनेश की ये मांग पूरी होती है या नहीं, आज देर रात इसका फैसला भी हो जाएगा.