US OPEN 2019: रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को मात देकर चौथी बार खिताब पर नडाल ने किया कब्जा
राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लेम ( फोटो क्रेडिट- Getty )

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डाल लिया. उन्होंने यूएस ओपन (US Open 2019) के फाइनल रूसी खिलाड़ी दानिल मेदेवेदेव (Daniil Medvedev) को खिताब अपने नाम किया. राफेल नडाल और दानिल मेदवेदेव के बीच यह मुकाबला तकरीबन पांच घंटे तक चली. जिसके पांच सेटों में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मेदवेदेव को मात देकर नडाल ने चौथी बार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया. राफेल नडाल का यह चौथा यूएस ओपन खिताब है.

इससे पहले उन्होंने साल 2010-2013 और साल 2017 का खिताब जीता था. वहीं इस जीत के बाद नडाल बेहद भावुक नजर आएं. राफेल नडाल का यह एक साल के भीतर दूसरा ग्रैंड स्लेम है इससे पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन भी जीता था.

बता दें कि इस जीत के बाद राफेल नडाल रोजर फेडरर से सिर्फ एक कदम पीछे रह गए हैं. जहां रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. वहीं नडाल के नाम पर 19 जीत है. इससे पहले पिछले महीने मॉन्ट्रियल ओपन के फाइनल में मेदवेदेव को मात दी थी. तेईस वर्षीय मेदवेदेव अगस्त में तीन एटीपी फाइनल में पहुंचने के बाद यहां पहुंचे जिसमें से उन्होंने सिनसिनाटी में खिताब जीता था और वह मांट्रियल और वाशिंगटन में उप विजेता रहे थे.

यह भी पढ़ें:- US 0pen 2019: कनाडाई किशोरी बियांका एंड्रेस्कू ने सेरेना विलियम्स को हराकर जीता पहला ग्रैंड स्लैम

गौरतलब हो कि नडाल ने कहा था, मेरे पास एक और मौका होगा. मैं एक दिन के ब्रेक में आराम करके अच्छे अभ्यास के साथ रविवार को कोर्ट पर उतरना चाहता हूं. मेदवेदेव 23 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं और पिछले छह हफ्तों में काफी अच्छा (मैचों में जीत का रिकार्ड 20-2) खेल रहे हैं जिसमें वाशिंगटन और कनाडा में उप विजेता रहना और सिनसिनाटी में खिताब जीतना तथा यहां अमेरिकी ओपन में फाइनल तक पहुंचना शामिल है.