US 0pen 2019: कनाडाई किशोरी बियांका एंड्रेस्कू ने सेरेना विलियम्स को हराकर जीता पहला ग्रैंड स्लैम
बियांका एंड्रेस्कू और सेरेना विलियम्स (Photo Credits: Getty Images)

US 0pen 2019: कनाडा की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू (Bianca Andreescu) ने शनिवार अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को हराकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिका ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया. 19 साल की बियांका ने बिग हिटिंग, बिग सविर्ंग शैली का आक्रामक खेल दिखाते हुए सेरेना को सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराकर न सिर्फ अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता बल्कि सेरेना को अपना रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने से भी रोक दिया.

बियांका ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बन गई हैं. सेरेना को लगातार दूसरे साल फ्लशिंग मिडोस (अमेरिका ओपन) के फाइनल में हार मिली है. बीते साल जापान की नाओमी ओसाका ने हराया था. बीते साल अमेरिकी ओपन फाइनल में ही 37 साल की सेरेना की चेयर अम्पायर के साथ नोक-झोंक हुई थी. वह विवाद काफी गहरा गया था. सेरेना को सबसे अधिक 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के मारगरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए जनवरी में होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन तक का इंतजार करना होगा. यह भी पढ़ें- US Open 2019: अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स 33वीं बार पहुंची ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में, उक्रेन की एलिना स्वितोलिना को दी मात

दो साल पहले बेटी को जन्म देने बाद से सेरेना को सात मेजर टूनार्मेंट्स फाइनल्स में से चार में हार मिली है. सेरेना ने कुल 33 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं. दूसरी ओर, बियांका ओपन एरा में अमेरिकी ओपन के मेन ड्रा टूनार्मेंट डेब्यू के बाद खिताब जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. 1968 में इस टूनार्मेंट की शुरुआत हुई थी. बियांका ने अब तक अपने करियर में सिर्फ चार मेजर टूनार्मेंट में हिस्सा लिया है.

मैच के बाद बियांका ने स्थानीय खिलाड़ी सेरेना को हराने के लिए दर्शकों से माफी मांगी. बियांका ने मैच के बाद कहा, "मैं जानती हूं कि आप लोग सेरेना को उनका सातवां अमेरिकी ओपन खिताब जीतते हुए देखने आए थे. इसलिए मैं आपसे माफी मांगती हूं." यह भी पढ़ें- 15 सालों में रोजर फेडरर के सामने जो कारनामा कोई नहीं कर सका वो भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कर दिखाया

बगल में खड़ी सेरेना इस बात पर मुस्कुरा उठीं क्योंकि वह जानती थीं कि बियांका ने इतिहास रच दिया है. 19 साल की बियांका 2006 में अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाली रूस की मारिया शारापोवा के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं.