मुंबई:- भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन (Arjun) के फर्जी ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) का मामला सामने आया है. जिससे सचिन तेंदुलकर काफी परेशान हो गए और उन्होंने ट्विटर इंडिया से गुजारिश की है कि उनके बेटे के फेक ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कुछ एक्शन लिया जाए. इसके साथ ही तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, 'मैं इस बात को साफ करना चाहता हूं कि अर्जुन और सारा ट्विटर पर हैं नहीं. jr_tendulkar नाम के ट्विटर अकाउंट से कई लोगों और संस्थानों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण ट्वीट पोस्ट किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट इंडिया से अपील कर कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के बाद अर्जुन तेंदुलकर के फेक अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.
इससे पहले साल 2018 में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को पश्चिम बंगाल के देबकुमार मैती ने फोन कर परेशान किया था. जिसके बाद उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार दर्ज कर लिया था. बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार उन्होंने खुद से जुड़ी और अपने मित्रों के यादों को शेयर किया है. लेकिन अब इस तरह के अपने बेटे के नाम पर फर्जी अकाउंट देखने के बाद काफी निराश हैं. फिलहाल अकाउंट को सस्पेंड तो कर दिया गया है.
I wish to clarify that my son Arjun & daughter Sara are not on Twitter.
The account @jr_tendulkar is wrongfully impersonating Arjun and posting malicious tweets against personalities & institutions. Requesting @TwitterIndia to act on this as soon as possible.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 27, 2019
यह भी पढ़ें:- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा- शॉर्टकट से सपनों को पूरा नहीं किया जा सकता.
गौरतलब हो कि क्रिकेट इतिहास में 16 नवंबर, 2013 का दिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. सचिन ने 15 नवंबर, 1989 को पाकिस्तान में अपने करियर की शुरूआत की थी. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 5.78 के औसत से 15291 रन बनाए। इसमें उन्होंने 68 अर्धशतक और 51 शतक लगाए. उन्होंने टेस्ट से पहले वनडे से संन्यास ले लिया था। सचिन के नाम 463 वनडे मैचों में 44.38 के औसत से 18426 रन शामिल हैं. इसमें उनके नाम 96 अर्धशतक और 49 शतक दर्ज हैं.