Most Goal By Indian Hockey Player In Paris Olympic 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ग्रीष्मकालीन खेलों में अपना लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतकर हॉकी में 41 साल का सूखा खत्म करने वाले भारत ने ग्रीष्मकालीन खेलों में अपना लगातार दूसरा और कुल मिलाकर 13वां पदक भी हासिल किया. बता दें की पेरिस 2024 में प्रवेश करते हुए, भारत आठ स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ ओलंपिक इतिहास की सबसे सफल हॉकी टीम थी. ऐसे में आइए जानतें भारतीय हॉकी खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में सबसे ज्यादा गोल दागे. यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी हार्दिक सिंह ने इंस्टाग्राम पर क्या भावुक पोस्ट, कहा- यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल किए
बता दें की पेरिस ओलंपिक 2024 में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत की अगुआई की और टीम की ओर से सबसे ज्यादा 10 गोल किए. हरमनप्रीत ने पूल बी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पेरिस ओलंपिक में पहला गोल दागा था. इस मैच में भारत ने कीवी टीम को 3-2 से हराया था. इसके बाद पूल बी के दूसरे मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ हरमनप्रीत ने गोल दागा था. हरमनप्रीत के गोल के दम पर भारत ने अर्जेंटीना से ड्रा खेला था.
इसके बाद पूल बी के तीसरे मैच में भारत का सामना आयरलैंड से हुआ. इस मैच में भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे और भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराकर तीसरे जीत दर्ज की. फिर इसके बाद पूल बी के चौथे मैच में बेल्जियम से भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पूल बी के आखिरी मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल दागे. हालांकि अभिषेक ने भी इस मैच में एक गोल किया और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया.
कप्तान हरमनप्रीत कौर यही तक नहीं रुके और क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटैन के खिलाफ एक गोल दाग कर अपने इरादे साफ़ कर दिए. भारत ने पेनल्टी ने शूटआउट में इंग्लैंड पर जीत दर्ज की. इसके बाद सेमीफाइनल में भी कप्तान हरमनप्रीत ने एक गोल दागा. लेकिन टीम इंडिया यह मैच 3-2 से हार गई. हालांकि ब्रोंज मेडल मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 स हराया. इस मैच में भी कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल दागे और भारत को लगातार दूसरा ब्रोंज मैडल जीताया.
मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और अभिषेक ने भी एक-एक गोल किया
कप्तान हरमनप्रीत का साथ पेरिस ओलिंपिक में मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और अभिषेक ने भी बखूबी निभाया. मनदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में एक शानदार गोल दागा. वहीं 1972 के बाद ओलंपिक हॉकी में ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम की पहली जीत में अभिषेक के गोल को नहीं भुला जा सकता. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. इसके अलाव सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ भारत को 3-2 से हार मिली. लेकिन इस मैच में सुखजीत सिंह ने एक गोल दाग कर भारत को मैच में बनाए रखा था. हालांकि अंतिम मिनटों में जर्मनी ने गोल दाग कर मैच को अपने नाम कर लिया.