UEFA Euro Cup 2020: टूर्नामेंट के पहले मैच में इटली ने तुर्की को 3-0 से हराया
UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

नई दिल्ली: मिनी फुटबॉल विश्वकप कहा जाने वाला यूरो कप (Euro Cup) का आगाज हो गया है. इटली (Italy) की राजधानी रोम में खेले गए पहले मैच में मेजबान इटली ने तुर्की (Turkey) को 3-0 से हरा दिया. पहले हाफ में तुर्की ने दमदार खेल दिखाया. यही कारण था कि दोनों में से किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली. दूसरे हाफ में इटली ने आक्रामक खेल खेला जिसका फायदा भी उसे मिला. इटली के मेरिया डेमिरल (Merih Demiral) ने 53 मिनट में आत्मघाती गोल कर तुर्की की हार पटकथा लिख दी. उसके बाद इटली के फॉरवर्ड सिरो इमोबाइल (Siro Immobile) ने 66 वें मिनट में तथा लोरेंजो इनसिग्ने (Lorenzo Insigne) ने 79वें मिनट में गोल दाग इटली को जीत दिला दी. UEFA Euro Cup 2020: यूरो कप का काउंटडाउन शुरू, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

बता दें कि इटली ने अपने पिछले 9 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच में से सिर्फ 1 मैच हारी है. तुर्की इस टूर्नामेंट में अपने पिछले 5 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच हार चुकी है. इटली की टीम ने पहली बार यूरो कप में 2 से ज्यादा गोल दागे हैं. इससे पहले 38 मैच में टीम एक मैच में 2 से ज्यादा गोल नहीं कर पाई थी. इटली के नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच ड्रॉ कराने का भी रिकॉर्ड है.

कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए 60 साल के इतिहास में पहली बार यूरो कप 11 अलग-अलग शहरों में आयोजित हो रहे हैं. कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि जब प्रतियोगिता 2021 में हो रही है तो फिर इसका नाम यूरो कप 2020 क्यों है. इसके पीछे की कहानी भी रोचक है. 1960 में यूरोपियन चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी. 2020 में इस टूर्नामेंट का 60 साल पूरा होेने वाला था. जश्न मनाने की पूरी तैयारी भी हो चुकी थी, लेकिन कोरोना ने ब्रेक लगा दी. ऐसे में आयोजकों ने इस कप का नाम यूरो कप 2020 ही रहने दिया, ताकि जश्न मनाया जा सके.

टूर्नामेंट में यूरोप की शीर्ष 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीमों को छह वर्गों में बांटा गया है. यूरो कप में इस बार पुर्तगाल खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा. उसे ग्रुप एफ में रखा गया है. विश्वकप फुटबॉल विजेता फ्रांस भी इसी ग्रुप में हैं.  शनिवार को इटली और तुर्की के बीच खेले गए मैच के दौरान स्टेडियम में 16 हजार से ज्यादा फैन्स मौजूद थे.