फुटबाल खिलाड़ी एमिलियानो साला का शव विमान के मलबे से हुआ बरामद
एमिलियानो साला (Photo Credit- Instagram/twitter)

लंदन: अर्जेटीना के गुमशुदा फुटबाल खिलाड़ी एमिलियानो साला (Emiliano Sala) के शव की पहचान कर ली गई है. डोरसेट पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है. डोरसेट पुलिस ने एक बयान में कहा, "पोर्टलैंड पोर्ट पर जो शव लाया गया उसकी पहचान पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी एमिलियानो साला के शव के रूप में कर ली गई है."

'सीएनएन' ने पुलिस द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, "इस खबर की जानकारी साला के परिवार और पायलेट डेविड (David Pilot) इबोटसन के परिवार को दे दी गई है. हम उनका लगातार समर्थन करते रहेंगे. हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं."

यह भी पढ़ें: 5,145 किमी साइकिल चलाकर सऊदी अरब से मॉस्को पहुंचा फूटबाल का यह दीवाना

पुलिस ने कहा, "हम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी रखेंगे." 28 वर्ष के साला और 59 साल के इबोटसन को लेकर जा रहा विमान 21 जनवरी को राह से भटक गया था.

इस विमान ने फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी और वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था. विमान आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर रडार से गायब हो गया था.