ब्यूनस आयर्स, 25 नवंबर: अर्जेंटीना (Argentina) के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) का बुधवार यानि आज कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की वजह से निधन हो गया. अर्जेंटीना की स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार जब उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया तो वह अपने घर पर ही स्थित थे. माराडोना को हाल ही में ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी. माराडोना ने अपनी आखिरी सांस 60 साल की अवस्था में ली.
इससे पहले हाल में माराडोना के सफल सर्जरी के बाद उनके वकील मटियास मोरला ने कहा था कि वह शराब की लत छोड़ने के लिये उपचार लेते रहेंगे. वह अपनी बेटियों के घर के करीब ही रहेंगे उनके डाक्टर लियोपोल्डो लूक ने कहा था कि थोड़ी मात्रा में शराब भी उनके लिये घातक हो सकती है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें परिवार के साथ समय बिताकर नकारात्मकता से दूर रहना होगा.
Argentina soccer superstar Diego Maradona dies of heart attack: Reuters pic.twitter.com/lxkER64JMt
— ANI (@ANI) November 25, 2020
यह भी पढ़ें- अर्जेटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना ब्यूनस आयर्स में कराएंगे अपने कंधों की सर्जरी
स्नायु तंत्र से जुड़ी परेशानी झेल रहे माराडोना का हाल ही में आपरेशन हुआ था. उनके डॉक्टर ने कहा कि यह समस्या एक दुर्घटना के कारण आई जो माराडोना को याद नहीं है.