
Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women 3rd Match, WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का तीसरा गुजरात जायंट्स महिला और यूपी वॉरियर्स महिला के बीच आज यानी 16 फरवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात का यह टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा. पहले मैच में गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के हाथों में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात जायंट्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु ने 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।गुजरात की ओर से कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. लेकिन हअपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. अब दूसरे मुकाबले को जीतकर गुजरात जायंट्स ने अपना खाता खोलना चाहेगी.
यह भी पढें: IPL 2025: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने टीम में किया बड़ा बदलाव, इस खतरनाक अफगानी स्पिनर को किया शामिल
दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स महिला टीम अपना सीजन का पहला मैच खेलेगी. जिमसें जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेंगी. दीप्ति शर्मा के कंधो पर टीम की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा चमारी अथापथु, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैकग्राथ जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं. दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिल सकती हैं.
पिच रिपोर्ट
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन होगी और यहां काफी रन बनेंगे. दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी क्योंकि यहां ओस पड़ने की उम्मीद है. इसके अलावा नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती हैं. हालांकि एक बार बल्लेबाज सेट हो गई तो बड़ी पारी खेल सकतीं हैं.
गुजरात जायंट्स महिला और यूपी वॉरियर्स महिला की फैंटेसी टिप्स (कप्तान और उपकप्तान)
एशले गार्डनर: एशले गार्डनर ने पहले मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गुजरात के लिए टॉप परफॉर्मर थी. एशले गार्डनर ने 37 गेंदों में 79 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली थी. जिसमें 3 चौके और 8 छक्के लगाए. ऐसे में अपनी फॉर्म को जारी रखते गार्डनर फिर एक बार बड़ी पारी खेल सकतीं हैं. ऐसे में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ यह कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प होंगी.
ताहलिया मैकग्राथ: ताहलिया मैकग्राथ एक अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. मध्यम क्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी और गेंद से विकेट चटकाने में माहिर हैं. ऐसे में ये भी कप्तान या उपकप्तान का विकल्प होंगी.
दीप्ति शर्मा: दीप्ति शर्मा एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. जो कप्तानी तो करेंगी ही लेकिन गेंद और बल्ले से भी योगदान दे सकतीं हैं. ऐसे में आप इन्हें अपनी टीम में कप्तान और उपकप्तान बना सकतें हैं.
डींड्रा डॉटिन: डींड्रा डॉटिन एक ताबड़तोड़ ऑलराउंडर हैं. डींड्रा डॉटिन गेंद और बल्ले से इस मैच में कमाल कर सकतीं हैं और अपनी टीम के लिए टॉप परफ़ॉर्मर भी हो सकतीं हैं. पहले वनडे में बल्लेबाजी से 25 रन बनाई थे. जबकि गेंदबाजी में भी 1 विकेट चटकाई थी. ऐसे में ये भी कप्तान या उपकप्तान का विकल्प होंगी.
प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, डींड्रा डॉटिन, चमारी अथापट्टू, दीप्ति शर्मा , ताहलिया मैकग्राथ जो अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. तो यह कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स महिला: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम
यूपी वॉरियर्स महिला: उमा छेत्री (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, श्वेता सहरावत, चमारी अथापट्टू, दीप्ति शर्मा (कप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर