WPL 2023 Live Streaming: कल से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग, कब, कहां और कहां देख सकते हैं लाइव मैच; जानें सब कुछ
Tata WPL (Photo: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत कल यानी 4 मार्च से होगी. 4 मार्च को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच मुंबई (Mumbai) के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी (DY Patil Sports Academy) में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग का आगाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आधार पर की गई है. IND vs AUS Test Series: इंदौर टेस्ट जीतकर स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, 13 साल में भारतीय सरजमीं पर यह कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान

साल 2023 में खेला जाएगा पहला डब्लूपीएल

साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग का पहला एडिशन खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले एडिशन में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है. डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स ये टीमें हिस्सा ले रही हैं.

पांच टीमों के बीच खेले जाएंगे 22 मैच

बता दें कि इन पांचों टीमों के बीच 23 दिनों में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. वहीं, 26 मार्च को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान डब्लूपीएल की पांचों टीमें लीग स्टेज में हर एक टीम से दो-दो मैच खेलेंगी. इस तरह लीग मैच में कुल 20 मैच खेले जाएंगे.

टॉप पर रहने वाली टीम को मिलेगी फाइनल में एंट्री

लीग मैच खेलने के बाद जो टीम टॉप पर रहेगी, उसे डायरेक्ट फाइनल में जगह मिल जाएगी. वहीं, नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस एलिमिनेटर मैच की विजेता डब्लूपीएल फाइनल की दूसरी टीम बनेगी.

मुंबई के इन स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

बता दें कि इस टूर्नामेंट के सभी 22 मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. इनमें 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में तो 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब,कहा और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

महिला प्रीमियर लीग के सभी मैचों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल 'स्पोर्ट्स-18 1', 'स्पोर्ट्स-18 1HD' और 'स्पोर्ट्स-18 खेल' पर किया जाएगा. इन सभी मैचों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी.

बता दें कि ऑक्शन में कुल 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई और इसके लिए करीब 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इस ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ 30 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा गया. ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना रहीं. स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा.