Indian Cricket Team Schedule After ICC CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक्शन में कब नजर आएगी भारतीय क्रिकेट टीम? देखिए टीम इंडिया के आगामी मैचों का पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना और सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली टीम बन गई. फैंस अब भारतीय टीम के आगामी शेड्यूल पर नजर बनाए हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) आयोजित होगा, जो मई में समाप्त होगा. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट के सवालों पर लगाई पूर्ण विराम, वनडे और टेस्ट में दिखाते रहेंगे अपना जलवा, देखें वीडियो

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला सातवें आसमान पर है. फाइनल मुकाबला आसान नहीं था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की. रविंद्र जडेजा ने विजयी शॉट लगाकर भारत को ऐतिहासिक खिताब दिलाया। इस जीत के साथ, भारत ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 12 साल बाद कोई खिताब जीता है. यह टीम इंडिया का कुल मिलाकर सातवां आईसीसी खिताब भी है, और भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम

तारीख मैच समय स्थान फॉर्मेट
20 जून भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM लीड्स टेस्ट
2 जुलाई भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM बर्मिंघम टेस्ट
10 जुलाई भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM लॉर्ड्स, लंदन टेस्ट
23 जुलाई भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM मैनचेस्टर टेस्ट
31 जुलाई भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM द ओवल, लंदन टेस्ट

एशिया कप और अन्य सीरीज

भारतीय टीम इस साल एशिया कप में भी हिस्सा लेगी, जिसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हालांकि, एशिया कप 2025 का शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान होगा, लेकिन संभवतः यह किसी अन्य देश में आयोजित किया जा सकता है.

इसके अलावा, भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा कर सकती है, जहां वह तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. अक्टूबर में भारत अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा. इसके बाद नवंबर-दिसंबर 2025 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी, जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए फैंस के लिए रोमांचक क्रिकेट एक्शन आने वाले महीनों में जारी रहेगा.