
Bangladesh Women National Cricket Team vs West Indies Women Cricket Team Match Scorecard: बाग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला 24 जनवरी(शुक्रवार) को सेंट किट्स(St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे(Warner Park, Basseterre) में खेला गया. तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला टीम को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. इस मैच में वेस्ट इंडीज की गेंदबाज करिश्मा रामहरक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.5 ओवर में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में आज खेले जाएंगे हाईवोल्टेज मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण सहित 25 जनवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम की शुरुआत खराब रही. उनकी सलामी बल्लेबाज फर्गाना हक ने 65 गेंदों पर 22 रन बनाए, जबकि शारमिन अख्तर ने सबसे ज्यादा 37 रन (58 गेंद) का योगदान दिया। इसके अलावा शोभना मोस्तरी ने 62 गेंदों पर 25 रन बनाए. वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी शानदार रही. करिश्मा रामहरक ने 4/12 के आंकड़े दर्ज किए, जबकि जैदा जेम्स ने 7 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. कप्तान हेले मैथ्यूज ने भी 10 ओवर में 19 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया.
बांग्लादेश महिला टीम बनाम वेस्ट इंडीज महिला टीम मैच का स्कोरकार्ड
119 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज महिला टीम की शुरुआत मजबूत रही. क्याना जोसेफ ने 66 गेंदों पर 39 रन बनाए और उनके साथ ओपनिंग करने आईं शीमेन कैंपबेल ने नाबाद 25 रन (47 गेंद) बनाए. दिएंद्रा डॉटिन ने केवल 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. बांग्लादेश की तरफ से नाहिदा अख्तर और मरूफा अख्तर ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन वे वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहीं.