UPW-W vs GG-W, WPL 2024 Live Score Updates: 01 मार्च(शुक्रवार) को TATA WPL 2024 का UPW-W बनाम GG-W मैच नंबर 08 बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 07:30 PM से खेला जाएगा, जिसमे यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, दोनों टीमों ने 2-2 बदलाव के साथ उतर रही है. यह भी पढ़ें: डब्ल्यूपीएल में आज खेल जाएगा यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स मुकाबला, यहां जानें कब- कहाँ और कैसे देखें लाइव मैच
ट्वीट देखें:
🚨 Toss Update 🚨@UPWarriorz elect to field against @Giant_Cricket
Live 💻📱https://t.co/4LUKvUMAOB#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/uzvfW8Ri7X
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2024
यहां डाले प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: हरलीन देयोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह