
USA National Cricket Team vs Oman National Cricket Team Match Scorecard: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 54वां मुकाबला 18 फरवरी(मंगलवार) को अल अमरात(Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1)(Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1) में खेला गया. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 54वें मुकाबले में अमेरिका ने ओमान को 57 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में ओमान की पूरी टीम सिर्फ 65 रन पर ढेर हो गई. इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में अमेरिकी ऑलराउंडर मिलिंद कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को दिया 241 रनों का टारगेट, लोर्कन टकर ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर ओमान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ. अमेरिकी बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 35.3 ओवरों में मात्र 122 रन पर सिमट गई. हालांकि, इस मुश्किल हालात में मिलिंद कुमार (47* रन, 82 गेंद) ने नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा एरोन जोन्स (16) और संजय कृष्णमूर्ति (16) कुछ देर टिक सके, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. ओमान के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. शकील अहमद (3/20) ने तीन विकेट चटकाए, जबकि आमिर कलीम (2/22) और समय श्रीवास्तव (2/41) ने भी अहम योगदान दिया.
123 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम को अमेरिका के गेंदबाजों ने पूरी तरह झकझोर दिया. ओमान की पारी मात्र 25.3 ओवरों में 65 रन पर ढेर हो गई. सिर्फ हम्माद मिर्ज़ा (29 रन, 43 गेंद) कुछ देर तक संघर्ष कर सके, लेकिन बाकी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए. अमेरिका के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. नोश्तुश केंजीगे (5/11, 7.3 ओवर) ने कहर बरपाया और ओमान की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. उनके अलावा मिलिंद कुमार (2/17, 6 ओवर)और यासिर मोहम्मद (2/10, 6 ओवर) ने भी अहम भूमिका निभाई.
महज 122 रन पर सिमटने के बावजूद अमेरिका की टीम ने जबरदस्त वापसी की और ओमान को 65 रन पर समेटते हुए 57 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ अमेरिका ने लीग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मिलिंद कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 47 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी लिए.