
Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team Match Scorecard: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 फरवरी(मंगलवार) को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जा रहा हैं. तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 240 रन का स्कोर खड़ा किया हैं. इस मैच से पहले सीरीज 1-1 से बराबर थी, जिससे यह मुकाबला निर्णायक बन गया है. यह भी पढ़ें: आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे आखिरी वनडे में रोमांचक मिनी बैटल्स से तय होगी बाज़ी, इन स्टार खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने आयरलैंड को शुरुआती झटके दिए, लेकिन एंड्रयू बलबिरनी (64) और हैरी टेक्टर (51) ने पारी को संभाला. हालांकि, 32.4 ओवर में 128 के स्कोर पर बलबिरनी के आउट होने के बाद टीम को थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज लोर्कन टकर (61 रन, 54 गेंद, 7 चौके) ने तेज़ बल्लेबाजी कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. अंत में मार्क अडायर (26* रन, 23 गेंद) ने कुछ उपयोगी रन जोड़े और आयरलैंड ने 240/6 का स्कोर खड़ा किया.
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने संतुलित प्रदर्शन किया। रिचर्ड नगरावा (2/42) और ट्रेवर ग्वांडू (2/44) ने दो-दो विकेट झटके, जबकि ब्लेसिंग मुजाराबानी (1/47) और वेलिंग्टन मसाकाड्जा (1/58) को एक-एक सफलता मिली. कप्तान सिकंदर रज़ा (0/47) हालांकि कोई विकेट नहीं ले सके. अब सभी की निगाहें जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पर हैं.61% जीत की संभावना के साथ मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी.