मुंबई: क्रिकेट (Cricket) में हर एक खिलाड़ी का रोल अहम होता है. बल्लेबाज (Batsman), गेंदबाज (Bowler) और ऑलराउंडर (All Rounder) सभी की अपनी-अपनी भूमिका होती है. हर मैच में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करें ये खिलाड़ियों पर निर्भर करता हैं. खिलाड़ी जितना उम्दा प्रदर्शन करेंगे टीम को उतना फायदा होगा. हर मैच में खिलाड़ी अगर मैच विनर की भूमिका निभाता हैं, उस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. ये जरूरी नहीं कि जीती हुई टीम के खिलाड़ी को ही प्लेयर ऑफ द मैच मिले. कई बार हारी हुई टीम के खिलाड़ी को भी प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया है. IND vs ENG: ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी हुए, जिन्होंने बहुत से प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीते हैं. आज की टीम इंडिया को हराना किसी के बस की बात नहीं हैं. टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.
इन भारतीय धुरंधरों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड-
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने 664 मैचों में 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं. सचिन ने टेस्ट में वह 14 बार और एकदिवसीय क्रिकेट में 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. विराट कोहली ने अभी तक 440 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें विराट ने 57 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता हैं. बता दें कि विराट ने टेस्ट में 9 बार, वनडे में 36 बार और टी20 में 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने कुल 424 मैचों में 37 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया हैं. गांगुली के नाम वनडे में लगातार चार मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकार्ड भी है.गांगुली भारत के लिए एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी थे.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के साथ ही युवी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने भारत के लिए अब तक 381 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें कुल 35 मैचों में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहें। रोहित को टेस्ट में 4 बार, वनडे में 21 बार और टी20 में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया