चार दिनों तक चलने वाले पोंगल के पहले दिन को भोगी पोंगल, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल, तीसरे दिन को मट्टू पोंगल और चौथे दिन को कानुम पोंगल कहा जाता है. यह पर्व प्रकृति और फसल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप पोंगल के इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर तेलुगु में अपनों को प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...