Robin Uthappa blame On Virat Kohli: पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 2019 के वनडे विश्व कप में अम्बाती रायडू की टीम से बाहर होने के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोषी ठहराया है. उथप्पा, जो 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के पहले टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, ने कहा कि कोहली की पसंद-नापसंद ने रायडू के करियर पर असर डाला. रायडू ने 2019 विश्व कप से पहले भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले थे, को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया था. यहां तक कि जब शिखर धवन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए, तब भी रायडू को रिप्लेसमेंट के रूप में नहीं बुलाया गया. इस फैसले ने कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया था. यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग पर मंडराए खतरे की बादल, टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए अलग कोच की संभावना की चर्चा हुई तेज
अम्बाती रायडू की टीम से बाहर होने के लिए रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को ठहराया दोषी
Robin Uthappa : "Virat Kohli played dirty politics with Ambati Rayudu and removed him from the 2019 World Cup squad due to personal grudges. This is what makes Rohit Sharma a better leader than him." pic.twitter.com/Y6nPAEVobF
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) January 13, 2025
उथप्पा ने कहा, "अगर विराट कोहली को कोई खिलाड़ी पसंद नहीं था, तो वह टीम से बाहर हो जाता था। अम्बाती रायडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. यह सही नहीं था. एक खिलाड़ी को विश्व कप के इतने करीब लाकर उसे अचानक बाहर कर देना अनुचित है."
रायडू ने टीम से बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद ‘3D’ ट्वीट किया था, जो चयनकर्ताओं पर कटाक्ष था. पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने तब कहा था कि चयन समिति में अन्य चयनकर्ता भी थे, और कप्तान का भी निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
रायडू का भारत के लिए करियर शानदार रहा है. उन्होंने 55 वनडे और छह टी20 मैचों में क्रमशः 1694 और 42 रन बनाए हैं. वे आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने छह खिताब जीते हैं. 2018 में, उन्होंने भारत को एशिया कप जीतने में मदद की थी. इस पूरे मामले ने एक बार फिर चयन प्रक्रियाओं और कप्तान के निर्णयों को लेकर बहस छेड़ दी है. रायडू के साथ जो हुआ, वह भारतीय क्रिकेट में चयन संबंधी विवादों की एक और कड़ी बन गई है.