Pongal 2025 Wishes in Hindi: दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) को नए साल के जश्न के तौर पर मनाया जाता है. उत्तर भारत में जहां मकर संक्रांति मनाई जाती है तो वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), कर्नाटक (Karnataka) और केरल (Kerala) जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में इस पर्व को पोंगल (Pongal) के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल 14 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है. पोंगल का मतलब है 'उबलना', और यह इसीलिए है, क्योंकि इस पर्व पर चावल, दूध और गुड़ से बना एक विशेष पकवान उबाला जाता है. पोंगल का त्योहार नई फसल के आगमन का प्रतीक है, इसलिए इस दिन किसान अपनी नई फसल का पहला भाग भगवान सूर्य को अर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति यानी पोंगल पर सूर्य देव के उत्तरायण होने से मौसम में बदलाव होने लगता है, जिससे खेती के लिए अनुकूल समय आता है.
पोंगल चार दिनों तक चलने वाला एक ऐसा त्योहार है जो तमिल संस्कृति और कृषि परंपराओं का एक खास प्रतीक है. इस चार दिवसीय पर्व के हर एक दिन का अपना एक विशेष महत्व है. इस दौरान लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करते हैं. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को पोंगल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि धान की कटाई की खुशी में पोंगल के त्योहार को मनाया जाता है और इस त्योहार को तमिल महीने ताई की पहली तारीख को मनाया जाता है. चार दिवसीय यह उत्सव सूर्य देव और इंद्र देव को समर्पित है. इस उत्सव के दौरान किसान सूर्य देव व इंद्र देव की पूजा करके उनसे अच्छी बारिश और बेहतर फसल की प्रार्थना करते हैं. चार दिवसीय उत्सव में भोगी पोंगल, सूर्य पोंगल, मट्टू पोंगल, कानम पोंगल शामिल है. पोंगल से ही तमिल नववर्ष की शुरुआत होती है, इसलिए इस बहुत हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. पोंगल में सूर्य उपासना के अलावा इंद्रदेव, मवेशियों और कृषि से संबंधित वस्तुओं की पूजा की जाती है.