MP Leader Statement: ब्राह्मण समाज के नवविवाहित जोड़े अगर 4 बजे पैदा करें, तो मिलेंगे 1 लाख रूपए; परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया का अजीब बयान (Watch Video)
Credit-(X,@hbtv_in)

MP Leader Statement: पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश में ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर कई नेताओं ने बयान दिए है. अब एक बार फिर इंदौर में आयोजित ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मलेन में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने ऐसा ही एक बयान दिया है. विष्णु राजोरिया ने ये बयान दिया है, उन्होंने घोषणा की है की जो भी ब्राह्मण जोड़े चार बच्चे पैदा करेंगे उन्हें 1 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा.

उन्होंने अपने भाषण में कहा की, थोड़ा कम में गुजारा कर लेंगे, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे नहीं रहना है. नहीं तो विधर्मी लोग इस देश पर कब्ज़ा कर लेंगे. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की है कि कम से कम 4 बच्चे तो होने ही चाहिए, जिन्हें चार बच्चे होंगे, उन्हें परशुराम कल्याण बोर्ड 1 लाख रूपए का इनाम देंगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @hbtv_in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: आंध्र प्रदेश में 2 से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे स्थानीय निकाय चुनाव! प्रदेश में घटती जनसंख्या को लेकर नायडू सरकार लाने जा रही है नया कानून

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का बयान 

आनेवाली पीढ़ी की रक्षा की जिम्मेदारी के लिए 4 बच्चे पैदा करें

उन्होंने कहा की जो बुजुर्ग हो गए है, उनसे तो कोई उम्मीद बची नहीं है. जो युवा है, वे ध्यान से कान खोलकर सुन ले, आनी वाली पीढ़ी की रक्षा आपके ही हाथों में है. उन्होंने कहा की जो युवा अच्छे  पद प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेते है, वह एक बच्चा पैदा करके विराम लगा देते है.

अध्यक्ष न रहने पर भी मिलेंगे 1 लाख रूपए

राजोरिया ने युवक और युवतियों से कहा की ,' चाहे मैं कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष रहूं या न रहूं, लेकिन पैसा मिलेगा. उन्होंने कहा की ,' जब मैं युवाओं से बात करता हूं, तो वे मुझे कहते है कि पढ़ाई में ज्यादा खर्च हो गया, तो मैं उनसे कहता हूं कम ज्यादा में गुजारा कर लो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे नहीं रहना है.