IND vs ENG: ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का चौथा मुकाबला लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम इग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत द्वारा ओवल टेस्ट में दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 210 रन ही बना सकी. Eng vs Ind 2021: जबरदस्त जसप्रीत बुमराह ने खोला बड़ा राज, बताया मैच के दौरान कप्तान कोहली से क्या हुई थी बात, अंग्रेजों की लगा दी लंका

ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) में 6 टेस्ट जीत लिए हैं. यह बतौर एशियाई कप्तान सबसे अधिक है. कोहली ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट और साउथ अफ्रीका में एक टेस्ट जीते हैं है. इस मामले में कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान विराट कोहली की यह 10वीं टेस्ट जीत है. कोहली 10 या उससे अधिक टेस्ट जीतने वाले 5वें कप्तान बन गए हैं.

टीम इंडिया को ओवल में 50 साल बाद जीत मिली है.  ओवल टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अहम मौकों पर टीम को सफलता भी दिलाई. टीम इंडिया की जीत में कप्तान विराट कोहली का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा दूसरी पारी में भी 46 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. ओवल टेस्ट में कोहली के कप्तानी का भी जलवा रहा.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में जबरजस्त बल्लेबाजी की और 127 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा कारण उसकी उम्दा गेंदबाजी रही. सभी गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई.

बता दें इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करें. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड इस सीरीज को 2-2 से खत्म करना चाहेगी.