South Africa Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ़्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 05 दिसंबर(शुक्रवार) को केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 105 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 220/2 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 18 ओवर में 115 रन पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को दिया 221 रनों का विशाल टारगेट, लौरा वोल्वार्ड्ट ने ठोका शानदार शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने धमाकेदार शतक जड़ा और 56 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनके साथ सुने लूस ने 81 रन की शानदार पारी खेली और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. अंत में डेन वैन नीकर्क ने 8 गेंदों में तेज़ 21* रन बनाकर टीम का स्कोर 220 के पार पहुँचाया. आयरलैंड की गेंदबाज़ी बेहद फीकी रही. एवा कैनिंग (1/33) और जेन मैग्वायर (1/52) को छोड़ कोई भी गेंदबाज़ प्रभावी साबित नहीं हुआ.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी. लीया पॉल ने 23 गेंदों में 34 रन और गैबी लुईस ने 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप रहे. टीम 18 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सुने लूस ने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. नोनकुलुलेको मलाबा ने 9 रन देकर 2 विकेट और क्लोई ट्रायन ने 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस दमदार जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.













QuickLY